Entertainment

Anupam Kher Birthday: जब अनुपम खेर ने महेश भट्ट को दिया था श्राप, रातों-रात फिल्म से बाहर किए जाने के गम में मुंबई छोड़ रहे थे एक्टर

Posted on

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर आज 67 साल के हो गए हैं। 7 मार्च 1955 को जन्मे अनुपम खेर अपने करियर में 500 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। वे आज भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं। अनुपम जल्द ही द कश्मीर फाइल्स में नजर आने वाले हैं। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज होगी। अनुपम के पास आज जो शोहरत है उसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है।

अनुपम खेर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। अनुपम सबसे पहले महेश भट्ट की फिल्म सारांश में नजर आए थे। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसकी खास बात ये थी कि अनुपम ने इस फिल्म में एक बूढे पिता का किरदार निभाया था और उस वक्त वे 28 साल के थे। 

 

अनुपम ने अपने स्ट्रगल के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था- मैं एनएसडी से पढ़ाई करके मुंबई कलाकार बनने आया। उस समय मेरी जेब में कुल 37 रुपये थे। उन दिनों मैं रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सोता था। अनुपम को सारांश मिल तो गई थी लेकिन जब उन्होंने इसकी तैयारी कर ली तो महेश भट्ट ने उन्हें इस फिल्म से निकालकर संजीव कुमार को कास्ट कर लिया था।

सारांश से निकाले जाने की बात जब अनुपम को पता चली तो उनका दिल टूट गया। कई सालों से स्ट्रगल कर रहे अनुपम ने मुंबई छोड़ने का फैसला किया और जाते-जाते महेश भट्ट को बुरा भला कहने उनके घर चले गए। अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू बताया था- मैंने महेश से कहा था आप फिल्म सच्चाई पर बना रहे हो, आपकी जिंदगी में ही सच्चाई नहीं है। मैं ब्राह्मण हूं, आपको श्राप देता हूं। ये देखकर महेश भट्ट हैरान रह गए और अनुपम को मुंबई छोड़कर जाने से रोक लिया।

सारांश के बाद ‘कर्मा’, ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘दिल’, ‘सौदागर’, ‘1942 ए लव स्टोरी’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी सफल फिल्मों में अनुपम खेर की भूमिका अलग-अलग रही। वे ‘बेंड इट लाइक बेकहम’, ‘ब्राइड एंड प्रिज्यूडाइस’, ‘द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसिज’ और ‘द अदर इंड ऑफ द लाइन’ जैसी विश्व विख्यात फिल्मों में काम कर चुके हैं।



Source link

Click to comment

Most Popular