Entertainment

Allu Arjun Exclusive 2: एए21 के सवाल पर ‘अमर उजाला’ से बोले अल्लू अर्जुन, ‘अभी मेरा फोकस सिर्फ ‘पुष्पा पार्ट 2’ पर’

Posted on

‘अमर उजाला’ के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल से हैदराबाद में एक्सक्लूसिव बातचीत करते अभिनेता अल्लू अर्जुन
– फोटो : अमर उजाला

अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ के पूरे देश की हिंदी समेत तमाम दूसरी भाषाओं में जबर्दस्त कामयाबी का जश्न मना रहे अभिनेता अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एए21’ की शूटिंग फिलहाल शुरू होने नहीं जा रही। अल्लू अर्जुन नए साल में अपना पूरा फोकस फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 2’ की शूटिंग पर रखने वाले हैं। इसके अलावा किसी अच्छी हिंदी फिल्म में लीड किरदार करने के लिए अपने घर के दरवाजे खुले होने की बात वह ‘अमर उजाला’ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कर ही चुके हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ उनके करियर की पहली फिल्म है जो हिंदी में डब होकर सीधे सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वह कहते हैं कि उन्हें पक्का भरोसा है कि उनके छोटे भाई रामचरण की फिल्म ‘आरआरआर’ भी हिंदी में रिलीज होने पर ऐसा ही धमाल करेगी। इस बीच फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ के हिंदी संस्करण की कमाई बॉक्स ऑफिस पर दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में अपनी रिलीज के पहले हफ्ते से ज्यादा कमाई कर रही है। अब तक ये फिल्म हिंदी में 60 करोड़ रुपये से ऊपर कमा चुकी है।

अल्लू अर्जुन
– फोटो : Instagram

‘बाहुबली’ सीरीज की फिल्मों के निर्देशक एस एस राजामौली की अगली फिल्म ‘आरआरआर’ पहले 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी और अल्लू अर्जुन इसका जिक्र छेड़ने पर खासे उत्साहित भी थे कि साल 2021 का समापन उनकी हिट फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ से होने के बाद नए साल का आगाज उनके ही चचेरे भाई रामचरण की फिल्म ‘आरआरआर’ से होने जा रहा है। अल्लू बोले, ‘अरे, ये एंगल तो मैंने सोचा ही नहीं। आपने सही कहा कि ये तो बैटन रेस जैसा होता। बॉक्स ऑफिस की कमाई की छड़ी घर में ही रहे इससे अच्छा क्या होता। रामचरण मेरा छोटा भाई है और मैं उसकी कामयाबी हमेशा दिल से चाहता हूं।’

अल्लू अर्जुन का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
– फोटो : अमर उजाला

फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद के बेटे अल्लू अर्जुन ने सिनेमा की तकनीक और कारोबार के सूत्र घुट्टी में पाए हैं। वह कहते हैं, ‘सिनेमा का कारोबार मुझे समझ आता है। इसीलिए मैंने थिएटर में रिलीज होने के लिए अपनी पहली फिल्म के रूप में ‘पुष्पा पार्ट 1’ को ही चुना है। इस फिल्म का विषय ऐसा है जो किसी भी क्षेत्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है। इसके पहले जो मेरी फिल्म रिलीज हुई थी ‘अल्लू वैकुंठपुरमलू’, उसे भी हम पहले हिंदी में रिलीज करना चाहते थे लेकिन मुझे लगा कि उसकी कहानी तेलुगू भावनाओं के ज्यादा करीब है तो हमने इसकी शुरूआत ‘पुष्पा पार्ट 1’ से करने की तैयारी की।’

अल्लू अर्जुन का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
– फोटो : अमर उजाला

अल्लू अर्जुन कहते हैं, ‘सिनेमा को बनाने और इसे देखने वाले, दोनों तबकों को मनोविज्ञान तेजी से बदल रहा है। लोगों को अब परदे पर कुछ भव्य, कुछ नयनाभिराम और कुछ ऐसा चाहिए जो शायद उन्हें मोबाइल पर उतना मजा न दे।’ ये पूछने पर कि क्या फिल्म में रश्मिका मंदाना और उनके बीच के दृश्य इसीलिए काटे गए ताकि लोगों को थिएटर पर ये सब देखकर असहज न लगे? वह कहते हैं, ‘हमने फिल्म का कोई सीन काटा नहीं है। हमें फीडबैक मिला कि जिस सीन को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं, वह फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में खास योगदान नहीं कर रहा। तो हमने उसकी अवधि कम कर दी। मैं अपनी फिल्म  में ऐसा कोई सीन कभी नहीं रखूंगा जिसे मैं अपने परिवार के साथ अपनी बेटी के साथ बैठकर न देख सकूं।’

अल्लू अर्जुन
– फोटो : instagram/alluarjunonline

अल्लू अर्जुन के साथ ‘एक्सक्लूसिव’ इंटरव्यू की पहली कड़ी में आपने पढ़ा कि वह हिंदी फिल्मों में लीड किरदार करने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर चुके हैं। भविष्य की तैयारी की चर्चाओं के क्रम में जब मैंने उनकी एक और प्रस्तावित फिल्म ‘एए21’ का नाम लिया, तो अल्लू अर्जुन के चेहरे के भाव बहुत कुछ कह गए। प्रकट में वह बोले, ‘अभी तो मेरा पूरा फोकस ‘पुष्पा पार्ट 2’ की शूटिंग पर रहेगा। कुछ महीने मैं ब्रेक लेने वाला हूं और फिर मार्च के आसपास हम ‘पुष्पा 2’ की आगे की कहानी पर काम शुरू करेंगे। फिलहाल मेरी योजना यही है।’

Source link

Click to comment

Most Popular