अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: विजयाश्री गौर Updated Wed, 11 Aug 2021 10:59 AM IST
कोरोना संक्रमण काल के बाद सीधे सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही पहली मेगाबजट हिंदी फिल्म ‘बेलबॉटम’ पर अक्षय कुमार और उनके फैंस की बहुत सारी आशाएं टिकी हैं। अक्षय की पिछली फिल्म ‘लक्ष्मी’ सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी और बहुत सारे दर्शकों ने फिल्म घर पर उपलब्ध होने के बावजूद बीच में ही देखनी छोड़ दी थी। अक्षय भी अब मानते हैं कि सिनेमा में स्टार पॉवर जैसा कुछ नहीं बचा है। अगर किसी में स्टार पॉवर बची भी है तो वह है फिल्म का कहानी। फिल्म ‘बेलबॉटम’ की रिलीज की पूरे देश में तैयारियां करीब करीब पूरी हो चुकी हैं, सिर्फ महाराष्ट्र को छोड़कर। देश का सबसे बड़ा फिल्म वितरण क्षेत्र होने के बावजूद महाराष्ट्र में सिनेमाघरों के न खुलने से अक्षय चिंतित तो हैं, लेकिन वह इस बारे में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से किसी तरह की बातचीत होने की बात पर खुलकर कुछ नहीं बोल रहे। अक्षय का कहना है, ‘महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जो कर रहे हैं, ठीक कर रहे हैं। उनको अपना काम पता है। मैं नहीं चाहता कि मेरे कहने से सिनेमाघर खुलें और फिर कोरोना के मामले बढे़ें तो इल्जाम मेरे सिर आए।’ महाराष्ट्र में लोकल ट्रेनों में आम लोगों के यात्रा करने को लेकर निर्देश जारी हो चुके हैं। फिल्म जगत को उम्मीद है कि फिल्म ‘बेलबॉटम’ की रिलीज से पहले महाराष्ट्र में सिनेमाघर खोलने की अनुमति भी मिल जाएगी।
