टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 19 Apr 2022 01:59 PM IST
सार
एयरटेल ने अपने चार पोस्टपेड प्लान के साथ फ्री में मिलने वाले Amazon Prime सब्सक्रिप्शन की अवधि को आधा कर दिया है। दरअसल एयरटेल के चार पोस्टपेड प्लान के साथ एक साल के लिए Amazon Prime वीडियो का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था जिसे कंपनी ने घटाकर 6 माह कर दिया है।ो
Airtel ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। एयरटेल ने चुपके से अपने चार पोस्टपेड प्लान में बदलाव किए हैं जिसके बाद ग्राहकों को नुकसान हो रहा है, हालांकि Airtel ने ये बदलाव पोस्टपेड प्लान में किए हैं, ऐसे में प्री-पेड ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कि नए बदलाव के बाद आपको किस तरह से नुकसान होने वाला है।
एयरटेल ने अपने चार पोस्टपेड प्लान के साथ फ्री में मिलने वाले Amazon Prime सब्सक्रिप्शन की अवधि को आधा कर दिया है। दरअसल एयरटेल के चार पोस्टपेड प्लान के साथ एक साल के लिए Amazon Prime वीडियो का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था जिसे कंपनी ने घटाकर 6 माह कर दिया है।ो
एयरटेल ने जिन प्लान के साथ मिलने वाले अमेजन प्राइम के सब्सक्रिप्शन को 1 साल से घटाकर 6 महीने कर दी है उनमें पहला प्लान 499 रुपये का है। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर महीने 75 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में 200 जीबी डाटा रोलओवर की भी सुविधा है। इस प्लान के साथ पहले 1 साल के लिए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था जिसे अब 6 महीने कर दिया गया है।
दूसरा प्लान 999 रुपये का, तीसरा प्लान 1,199 रुपये और चौथा प्लान 1,599 रुपये का है। इन सभी प्लान के साथ Amazon Prime के सब्सक्रिप्शन को 6 महीने के लिए कर दिया गया है। इन दोनों प्लान के साथ अभी भी एक साल के लिए Disney + Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
विस्तार
Airtel ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। एयरटेल ने चुपके से अपने चार पोस्टपेड प्लान में बदलाव किए हैं जिसके बाद ग्राहकों को नुकसान हो रहा है, हालांकि Airtel ने ये बदलाव पोस्टपेड प्लान में किए हैं, ऐसे में प्री-पेड ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कि नए बदलाव के बाद आपको किस तरह से नुकसान होने वाला है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Airtel, airtel amazon prime, airtel amazon prime membership, airtel customer care number delhi, airtel postpaid, airtel postpaid plans, airtel postpaid plans with amazon prime, airtel recharge, Tech Diary Hindi News, Tech Diary News in Hindi, Technology News in Hindi