Sports
AFC Womens Asian Cup: भारत के सभी मैच रद्द, 12 खिलाड़ी संक्रमित होने के चलते चीनी ताइपे के खिलाफ नहीं उतरी थी टीम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 25 Jan 2022 12:55 AM IST
सार
महिला एशियाई कप फुटबॉल में भारतीय टीम के सारे मैच रद्द माने जाएंगे, चूंकि टीम में कोरोना संक्रमण के मामले आने के कारण मेजबान ने नाम वापस ले लिया। भारतीय टीम चीनी ताइपे के खिलाफ पूरी टीम उतारने की स्थिति में नहीं थी। उसके 12 खिलाड़ी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने पुष्टि की कि दिशा-निर्देशों के अनुसार माना जाएगा कि भारत ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। एएफसी ने कहा, “चीनी ताइपे और भारत के बीच महिला एशियाई कप का ग्रुप ए मैच रद्द होने के बाद कोरोना महामारी के बीच एएफसी प्रतियोगिताओं पर लागू विशेष नियमों की धारा 4.1 के अनुसार माना जाएगा कि भारत ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। भारत के सभी मैच अब रद्द माने जाएंगे।”
भारत का ईरान के खिलाफ हुआ एकमात्र मैच अब ग्रुप की अंतिम तालिका तैयार करते समय गिना नहीं जाएगा। भारत ग्रुप ए में चीन, चीनी ताइपे और ईरान के साथ था। अब इस ग्रुप में तीन ही टीमें मानी जाएंगी। तीसरे स्थान की सभी टीमों के बीच अंतिम तुलना में किसी पक्षपात की संभावना से बचने के लिए ग्रुप बी और सी की पहले, दूसरे और तीसरे स्थान की टीमों का चौथे स्थान की टीम के खिलाफ मैच नहीं गिना जाएगा।
विस्तार
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने पुष्टि की कि दिशा-निर्देशों के अनुसार माना जाएगा कि भारत ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। एएफसी ने कहा, “चीनी ताइपे और भारत के बीच महिला एशियाई कप का ग्रुप ए मैच रद्द होने के बाद कोरोना महामारी के बीच एएफसी प्रतियोगिताओं पर लागू विशेष नियमों की धारा 4.1 के अनुसार माना जाएगा कि भारत ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। भारत के सभी मैच अब रद्द माने जाएंगे।”
भारत का ईरान के खिलाफ हुआ एकमात्र मैच अब ग्रुप की अंतिम तालिका तैयार करते समय गिना नहीं जाएगा। भारत ग्रुप ए में चीन, चीनी ताइपे और ईरान के साथ था। अब इस ग्रुप में तीन ही टीमें मानी जाएंगी। तीसरे स्थान की सभी टीमों के बीच अंतिम तुलना में किसी पक्षपात की संभावना से बचने के लिए ग्रुप बी और सी की पहले, दूसरे और तीसरे स्थान की टीमों का चौथे स्थान की टीम के खिलाफ मैच नहीं गिना जाएगा।