Tech
5G Smartphones Launched in 2021: 5जी नेटवर्क ना होने के बावजूद इस साल भारत में खूब लॉन्च हुए 5G स्मार्टफोन
सार
5 जनवरी 2021 को शाओमी इंडिया ने 2021 के अपने पहले 5जी स्मार्टफोन Mi 10i को भारत में लॉन्च किया। साल 2021 में भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला 5जी स्मार्टफोन है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
भारत में 5जी नेटवर्क अभी भी ट्रायल में है और मई 2022 तक इसका ट्रायल ही चलेगा। भारत में 5जी की कमर्शियल लॉन्चिंग को लेकर कोई खबर नहीं है, लेकिन स्मार्टफोन कंपनियां लगातार अपने 5जी स्मार्टफोन बाजार में उतार रही हैं। 5जी नेटवर्क ना होने के बावजूद भारतीय बाजार में दो साल से लगातार 5जी फोन लॉन्च हो रहे हैं। शाओमी, रियलमी, मोटोरोला और वीवो जैसी कंपनियों ने तो अब 4जी फोन लॉन्च करना ही बंद कर दिया है। इसमें अब घरेलू कंपनियों की भी एंट्री हो चुकी है। लावा ने हाल ही में अपने पहले 5जी फोन Lava Agni 5G को लॉन्च किया है। 24 फरवरी 2020 को भारत में पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था जो कि Realme X50 Pro था। Realme X50 Pro को भारत में 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
Realme के 5जी फोन
Realme X7 और Realme X7 Pro को भारत में मार्च 2021 में लॉन्च किया गया। Realme X7 Pro और Realme X7 दोनों फोन में 5जी का सपोर्ट दिया गया है। Realme X7 में 6.4 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। फोन में ऑक्टाकोर Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साल 2021 में लॉन्च होने वाले रियलमी के ये पहले 5जी फोन थे और उसके बाद अभी तक रियलमी के 10 से अधिक 5जी फोन भारत में लॉन्च हो चुके हैं।
वीवो का 2021 का पहला 5जी फोन
वीवो इंडिया ने मार्च 2021 में Vivo X60 सीरीज को भारत में लॉन्च किया। Vivo X60 के तहत तीन फोन लॉन्च हुए जो कि Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro और Vivo X60 शामिल हैं। इनमें से Vivo X60 और Vivo X60 Pro को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। Vivo X60 सीरीज के तीनों फोन में 5जी का सपोर्ट दिया गया है।
घरेलू कंपनी भी 5जी की रेस में
भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने इस साल अपना पहला 5जी फोन लॉन्च किया है। 5जी फोन लॉन्च करने वाली यह भारत की पहली कंपनी बनी है। माइक्रोमैक्स ने अभी तक 5जी फोन की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है। Lava Agni 5G में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 5000mAh की बैटरी है। फोन में चार रियर कैमरे भी हैं। Lava Agni 5G की कीमत 19,999 रुपये है।
फोन की लाइफ हो गई खत्म लेकिन नहीं मिला 5जी इस्तेमाल करने का मौका
आमतौर पर किसी स्मार्टफोन (एंड्रॉयड) की कुल लाइफ दो-तीन साल तक की होती है लेकिन एक साल के खत्म होते ही बैटरी की समस्या होने लगती है और फोन में हैंग होने की दिक्कत आने लगती है। अब उन यूजर्स के बारे में सोचिए जिन्होंने फरवरी 2020 में यह सोचकर 5जी स्मार्टफोन खरीदा था कि जल्द ही 5जी इस्तेमाल करने को मिलेगा। दो साल बीत जाने के बाद भी ऐसे लोगों को अपने फोन में 5जी नसीब नहीं हुआ और फोन की लाइफ भी खत्म हो ही रही है। यही हाल साल 2021 में 5जी फोन खरीदने वालों का भी होने वाला है।
भारत में कब लॉन्च होगा 5जी?
भारत में लॉन्चिंग का सटीक जवाब किसी के पास नहीं है। ट्रायल के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम दिया गया है। इस साल नवंबर में पहला ट्रायल खत्म हुआ है और अब मई 2022 तक के लिए ट्रायल को बढ़ाया गया है। एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो युद्ध स्तर पर 5जी का ट्राय कर रहे रहे हैं लेकिन इन्हें कब आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा इसके बारे में फिलहाल कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। सरकार ने भी अभी तक 5जी की लॉन्चिंग की कोई तारीख मुक्करर नहीं की है।
विस्तार