Tech
5.85 करोड़ में बिका स्टीव जॉब्स का हस्ताक्षर किया हुआ Apple II का मैनुअल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 23 Aug 2021 04:10 PM IST
सार
टेबल ऑफ कंटेंट वाले पन्ने पर स्टीव जॉब्स का हस्ताक्षर है। स्टीव जॉब्स के अलावा इस पन्ने पर एपल के पूर्व निवेशक Mike Markkula का भी हस्ताक्षर है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
स्टीव जॉब्स द्वारा साइन किए हुए Apple II का मैनुअल 19 अगस्त का नीलाम हुआ है जिसे Jim Irsay ने खरीदा है। Jim Irsay अमेरिकन फुटबॉल टीम इंडियनपॉलिस कोल्ट्स के मालिक भी हैं। बोस्टर की RR ऑक्शन ने एपल 2 के मैनुअल की नीलामी की है। इस मैनुअल में 196 पन्ने हैं। टेबल ऑफ कंटेंट वाले पन्ने पर स्टीव जॉब्स का हस्ताक्षर है। स्टीव जॉब्स के अलावा इस पन्ने पर एपल के पूर्व निवेशक Mike Markkula का भी हस्ताक्षर है।
स्टीव जॉब्स ने लिखा है, ‘जूलियन, कंप्यूटर के साथ बड़ी होने वाली आपकी पीढ़ी पहली पीढ़ी होगी। जाओ दुनिया बदलो!’ बता दें कि जूलियन ब्रेवर के पिता माइकल ने 1979 में ब्रिटेन में Apple के डिस्ट्रीब्यूटर लाइसें के लिए बात की थी। जूलियन उस दौरान बच्चे थे। जूलियन ने RR ऑक्शन को बताया है कि वे अपने बेडरूम में Apple II पर गेम की कोडिंग लिख रहा था। उसी दौरान पिताजी ने कहा कि आओ एक गेस्ट से मिलो।
बता दें कि इससे पहले स्टीव जॉब्स के जिस आवेदन पत्र की नीलामी हुई थी, उसमें उनकी हैंड राइटिंग भी देखी जा सकती है। अपने आवेदन में जॉब्स ने ड्राइविंग लाइसेंस होने की बात कही है लेकिन उस दौरान उनका कोई फोन नंबर नहीं था। इससे पहले इसी साल मार्च में जॉब्स के इस आवेदन पत्र की नीलामी 1.7 करोड़ रुपये में हुई थी। इसकी पहली नीलामी 2017 में हुई थी।
विस्तार
स्टीव जॉब्स द्वारा साइन किए हुए Apple II का मैनुअल 19 अगस्त का नीलाम हुआ है जिसे Jim Irsay ने खरीदा है। Jim Irsay अमेरिकन फुटबॉल टीम इंडियनपॉलिस कोल्ट्स के मालिक भी हैं। बोस्टर की RR ऑक्शन ने एपल 2 के मैनुअल की नीलामी की है। इस मैनुअल में 196 पन्ने हैं। टेबल ऑफ कंटेंट वाले पन्ने पर स्टीव जॉब्स का हस्ताक्षर है। स्टीव जॉब्स के अलावा इस पन्ने पर एपल के पूर्व निवेशक Mike Markkula का भी हस्ताक्षर है।
स्टीव जॉब्स ने लिखा है, ‘जूलियन, कंप्यूटर के साथ बड़ी होने वाली आपकी पीढ़ी पहली पीढ़ी होगी। जाओ दुनिया बदलो!’ बता दें कि जूलियन ब्रेवर के पिता माइकल ने 1979 में ब्रिटेन में Apple के डिस्ट्रीब्यूटर लाइसें के लिए बात की थी। जूलियन उस दौरान बच्चे थे। जूलियन ने RR ऑक्शन को बताया है कि वे अपने बेडरूम में Apple II पर गेम की कोडिंग लिख रहा था। उसी दौरान पिताजी ने कहा कि आओ एक गेस्ट से मिलो।
बता दें कि इससे पहले स्टीव जॉब्स के जिस आवेदन पत्र की नीलामी हुई थी, उसमें उनकी हैंड राइटिंग भी देखी जा सकती है। अपने आवेदन में जॉब्स ने ड्राइविंग लाइसेंस होने की बात कही है लेकिन उस दौरान उनका कोई फोन नंबर नहीं था। इससे पहले इसी साल मार्च में जॉब्स के इस आवेदन पत्र की नीलामी 1.7 करोड़ रुपये में हुई थी। इसकी पहली नीलामी 2017 में हुई थी।
-
Desh
स्मृति शेष: सियासी दिग्गजों ने किया कल्याण सिंह को याद, जानिए किसने क्या-क्या कहा
-
videsh
हैती: भूकंप पीड़ितों को मदद का इंतजार, खाद्य सामान की चोरी