एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Tue, 10 Aug 2021 07:38 AM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने जबसे 5जी टेक्नोलोजी पर जबसे केस किया है वह तब से लगातार आलोचनाए झेल रही हैं। उन्होने इसी साल देश में 5जी नेटवर्क लागू करने के खिलाफ याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट से पहले के आदेश में संशोधन की मांग की थी। लेकिन अब अभिनेत्री ने दिल्ली हाई कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। जिसका अब जुही चावला ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर जवाब दिया है।
जूही ने साझा किया वीडियो
जूही चावला ने वीडियो साझा करते हुए इस वीडियो के जरिए कई सारी बाते सामने रखी। सोशल मीडिया पर साझा किया गया उनका ये वीडियो 14 मिनट 30 सेकड़ का है। इस वीडियो में जूही चावला 5जी टेक्नोलोजी से स्वास्थ्य पर होने वाले असर को लेकर होने वाले नुकसान के बारे में बातचीत कर रही हैं। इसके अलावा उन्होने ट्रोल करने वाले लोगों की बातों का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं ये आपको तय नहीं करने दूंगी कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट था कि नहीं’।