Tech
हो गया कंफर्म, शाओमी के सबसे फास्ट चार्जिंग वाले फोन में मिलेगा यह प्रोसेसर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 30 Dec 2021 10:55 AM IST
सार
Xiaomi ने खुद फोन के प्रोसेसर को लेकर टीजर जारी किया है। दावा है कि Xiaomi 11i HyperCharge भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर मिलेगा। इस प्रोसेसर को 6nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Xiaomi ने खुद फोन के प्रोसेसर को लेकर टीजर जारी किया है। दावा है कि Xiaomi 11i HyperCharge भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर मिलेगा। इस प्रोसेसर को 6nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है।
शाओमी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि Xiaomi 11i HyperCharge के साथ 120Hz की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1200 निट्स होगी। इसके साथ Xiaomi 11i को भी पेश किया जाएगा।
शाओमी इंडिया ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि Xiaomi 11i Hypercharge को 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा शाओमी के इस फोन के साथ 1200 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी। नया फोन Redmi Note 11 Pro+ का री-ब्रांडेड वर्जन होगा जिसे इसी साल चीन में लॉन्च किया गया है।
Xiaomi 11i सीरीज के इन दोनों फोन के साथ 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। फोन की डिजाइन पंचहोल कट आउट वाली होगी। कहा यह भी जा रहा है कि Xiaomi 11i Hypercharge के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। दावा है कि यह फोन महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।
विस्तार
Xiaomi ने खुद फोन के प्रोसेसर को लेकर टीजर जारी किया है। दावा है कि Xiaomi 11i HyperCharge भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर मिलेगा। इस प्रोसेसर को 6nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है।
शाओमी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि Xiaomi 11i HyperCharge के साथ 120Hz की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1200 निट्स होगी। इसके साथ Xiaomi 11i को भी पेश किया जाएगा।
Power user? Be the 𝙢𝙤𝙨𝙩 𝙥𝙤𝙬𝙚𝙧𝙛𝙪𝙡 user yet!🦸♂️#Xiaomi11iHypercharge will feature the flagship, #5G-ready MediaTek Dimensity 920.😍
The #HyperchargeRevolution is coming your way on 06.01.2022.
Know more: https://t.co/rMWzWk3fyq
I ❤️ #Xiaomipic.twitter.com/RARII6poIb
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) December 29, 2021
शाओमी इंडिया ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि Xiaomi 11i Hypercharge को 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा शाओमी के इस फोन के साथ 1200 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी। नया फोन Redmi Note 11 Pro+ का री-ब्रांडेड वर्जन होगा जिसे इसी साल चीन में लॉन्च किया गया है।
Xiaomi 11i सीरीज के इन दोनों फोन के साथ 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। फोन की डिजाइन पंचहोल कट आउट वाली होगी। कहा यह भी जा रहा है कि Xiaomi 11i Hypercharge के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। दावा है कि यह फोन महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।