Desh
'हिंदी हैं हम' अभियान: 10 विजेताओं ने जीते इनाम, पहले सप्ताह देखने को मिला जबरदस्त उत्साह
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 13 Aug 2021 06:13 AM IST
अमर उजाला अभियान ‘हिंदी हैं हम’
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इस बार अभियान की शुरुआत के पहले हफ्ते में ही पाठकों का मातृभाषा के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हजारों हिंदीप्रेमियों ने एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट वीडियो भेजे। इन में से शीर्ष दस को चुनना बहुत कठिन था।
बनें अभियान का हिस्सा: इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको बस 30 सेकंड का वीडियो बनाकर भेजना है। इसमें आप कविता, किस्सा, कहानी या स्टैंडअप कॉमेडी रिकॉर्ड कर भेज सकते हैं। इसमें किसी भी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं। आप खुद भी हिस्सा लीजिए और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को भाग लेने के लिए प्रेरित कीजिए।
चयनित प्रतिभागियों को मातृभाषा पर होने वाले विशेष वेबिनार में बोलने का मौका मिलेगा और वे हिंदी हैं हम अभियान के विशेष साथी नामित होंगे।
पहले हफ्ते के विजेता
- एपी गौतम- गाजियाबाद
- आयुषि तिवारी- इटावा
- आयुषि- दिल्ली
- कर्नल एमएस बिष्ट- देहरादून
- सुशील मदान- चंडीगढ़
- हृदयांश ठाकुर- हल्द्वानी
- सौरव सैनी- मुजफ्फरनगर
- महेश जैन ज्योति- मथुरा
- विरल चतुर्वेदी- कानपुर
- समृद्धि शर्मा- लखनऊ
‘हिंदी हैं हम’ अभियान में हिस्सा लेने और अधिक जानकारी के लिए लॉगऑन करें-
www.amarujala.com/hindihainhum
विस्तार
इस बार अभियान की शुरुआत के पहले हफ्ते में ही पाठकों का मातृभाषा के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हजारों हिंदीप्रेमियों ने एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट वीडियो भेजे। इन में से शीर्ष दस को चुनना बहुत कठिन था।
बनें अभियान का हिस्सा: इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको बस 30 सेकंड का वीडियो बनाकर भेजना है। इसमें आप कविता, किस्सा, कहानी या स्टैंडअप कॉमेडी रिकॉर्ड कर भेज सकते हैं। इसमें किसी भी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं। आप खुद भी हिस्सा लीजिए और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को भाग लेने के लिए प्रेरित कीजिए।
चयनित प्रतिभागियों को मातृभाषा पर होने वाले विशेष वेबिनार में बोलने का मौका मिलेगा और वे हिंदी हैं हम अभियान के विशेष साथी नामित होंगे।
पहले हफ्ते के विजेता
- एपी गौतम- गाजियाबाद
- आयुषि तिवारी- इटावा
- आयुषि- दिल्ली
- कर्नल एमएस बिष्ट- देहरादून
- सुशील मदान- चंडीगढ़
- हृदयांश ठाकुर- हल्द्वानी
- सौरव सैनी- मुजफ्फरनगर
- महेश जैन ज्योति- मथुरा
- विरल चतुर्वेदी- कानपुर
- समृद्धि शर्मा- लखनऊ
छह हफ्ते के इस अभियान में हर सप्ताह 10 विजेताओं को दो-दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र मिलेंगे।
‘हिंदी हैं हम’ अभियान में हिस्सा लेने और अधिक जानकारी के लिए लॉगऑन करें-
www.amarujala.com/hindihainhum