Desh

'हिंदी हैं हम' अभियान: 10 विजेताओं ने जीते इनाम, पहले सप्ताह देखने को मिला जबरदस्त उत्साह

Posted on

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 13 Aug 2021 06:13 AM IST

अमर उजाला अभियान ‘हिंदी हैं हम’
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

अपनी मातृभाषा के प्रति सम्मान प्रकट करना और कृतज्ञता दर्शाना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। इसी उद्देश्य से ‘अमर उजाला’ ने एक बार फिर पाठकों का चिरपरिचित ‘हिंदी हैं हम’ अभियान शुरू किया है। हिंदी के प्रति आपके अगाध स्नेह का नतीजा था कि पिछले वर्ष के अभियान को इंटरनेशनल न्यूज मीडिया (इनमा) के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली।

इस बार अभियान की शुरुआत के पहले हफ्ते में ही पाठकों का मातृभाषा के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हजारों हिंदीप्रेमियों ने एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट वीडियो भेजे। इन में से शीर्ष दस को चुनना बहुत कठिन था।

बनें अभियान का हिस्सा: इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको बस 30 सेकंड का वीडियो बनाकर भेजना है। इसमें आप कविता, किस्सा, कहानी या स्टैंडअप कॉमेडी रिकॉर्ड कर भेज सकते हैं। इसमें किसी भी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं। आप खुद भी हिस्सा लीजिए और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को भाग लेने के लिए प्रेरित कीजिए।

चयनित प्रतिभागियों को मातृभाषा पर होने वाले विशेष वेबिनार में बोलने का मौका मिलेगा और वे हिंदी हैं हम अभियान के विशेष साथी नामित होंगे।

पहले हफ्ते के विजेता

  • एपी गौतम- गाजियाबाद
  • आयुषि तिवारी- इटावा
  • आयुषि- दिल्ली
  • कर्नल एमएस बिष्ट- देहरादून
  • सुशील मदान- चंडीगढ़
  • हृदयांश ठाकुर- हल्द्वानी
  • सौरव सैनी- मुजफ्फरनगर
  • महेश जैन ज्योति- मथुरा
  • विरल चतुर्वेदी- कानपुर
  • समृद्धि शर्मा- लखनऊ
छह हफ्ते के इस अभियान में हर सप्ताह 10 विजेताओं को दो-दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र मिलेंगे।

‘हिंदी हैं हम’ अभियान में हिस्सा लेने और अधिक जानकारी के लिए लॉगऑन करें-
www.amarujala.com/hindihainhum

विस्तार

अपनी मातृभाषा के प्रति सम्मान प्रकट करना और कृतज्ञता दर्शाना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। इसी उद्देश्य से ‘अमर उजाला’ ने एक बार फिर पाठकों का चिरपरिचित ‘हिंदी हैं हम’ अभियान शुरू किया है। हिंदी के प्रति आपके अगाध स्नेह का नतीजा था कि पिछले वर्ष के अभियान को इंटरनेशनल न्यूज मीडिया (इनमा) के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली।

इस बार अभियान की शुरुआत के पहले हफ्ते में ही पाठकों का मातृभाषा के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हजारों हिंदीप्रेमियों ने एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट वीडियो भेजे। इन में से शीर्ष दस को चुनना बहुत कठिन था।

बनें अभियान का हिस्सा: इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको बस 30 सेकंड का वीडियो बनाकर भेजना है। इसमें आप कविता, किस्सा, कहानी या स्टैंडअप कॉमेडी रिकॉर्ड कर भेज सकते हैं। इसमें किसी भी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं। आप खुद भी हिस्सा लीजिए और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को भाग लेने के लिए प्रेरित कीजिए।

चयनित प्रतिभागियों को मातृभाषा पर होने वाले विशेष वेबिनार में बोलने का मौका मिलेगा और वे हिंदी हैं हम अभियान के विशेष साथी नामित होंगे।

पहले हफ्ते के विजेता

  • एपी गौतम- गाजियाबाद
  • आयुषि तिवारी- इटावा
  • आयुषि- दिल्ली
  • कर्नल एमएस बिष्ट- देहरादून
  • सुशील मदान- चंडीगढ़
  • हृदयांश ठाकुर- हल्द्वानी
  • सौरव सैनी- मुजफ्फरनगर
  • महेश जैन ज्योति- मथुरा
  • विरल चतुर्वेदी- कानपुर
  • समृद्धि शर्मा- लखनऊ

छह हफ्ते के इस अभियान में हर सप्ताह 10 विजेताओं को दो-दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र मिलेंगे।

‘हिंदी हैं हम’ अभियान में हिस्सा लेने और अधिक जानकारी के लिए लॉगऑन करें-

www.amarujala.com/hindihainhum

Source link

Click to comment

Most Popular