Sports
स्ट्रेंड्जा मेमोरियाल बॉक्सिंग: सेमीफाइनल में हारीं नंदिनी, कांस्य से करना पड़ा संतोष
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 27 Feb 2022 02:29 AM IST
सार
अभी तक टूर्नामेंट में केवल दो भारतीय मुक्केबाज खिलाड़ी निखत जरीन (52 किग्रा) और नीतू (48 किग्रा) ही फाइनल में पहुंचीं हैं।
बॉक्सिंग
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
शुक्रवार रात आयोजित सेमीफाइनल में नंदिनी को कजाखस्तान की लज्जत कुंइगेबायवा से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। हार के साथ टूर्नामेंट में उनका अभियान भी समाप्त हो गया।
अभी तक टूर्नामेंट में केवल दो भारतीय मुक्केबाज खिलाड़ी निखत जरीन (52 किग्रा) और नीतू (48 किग्रा) ही फाइनल में पहुंचीं हैं।
रविवार को होने वाले फाइनल में जरीन तीन बार की यूरोपियन चैंपियनशिप मेडिलस्ट यूक्रेन की तेतियाना कोब से और नीतूपूर्व विश्व चैंपियनशिप कांस्य विजेता इरिका प्रिसियंडारो से मुकाबला करेंगीं।
विस्तार
भारतीय मुक्केबाज नंदिनी (81 किग्रा से अधिक) को बुल्गारिया के सोफिया में 73वें स्ट्रेंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
शुक्रवार रात आयोजित सेमीफाइनल में नंदिनी को कजाखस्तान की लज्जत कुंइगेबायवा से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। हार के साथ टूर्नामेंट में उनका अभियान भी समाप्त हो गया।
अभी तक टूर्नामेंट में केवल दो भारतीय मुक्केबाज खिलाड़ी निखत जरीन (52 किग्रा) और नीतू (48 किग्रा) ही फाइनल में पहुंचीं हैं।
रविवार को होने वाले फाइनल में जरीन तीन बार की यूरोपियन चैंपियनशिप मेडिलस्ट यूक्रेन की तेतियाना कोब से और नीतूपूर्व विश्व चैंपियनशिप कांस्य विजेता इरिका प्रिसियंडारो से मुकाबला करेंगीं।