Sports

स्ट्रेंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट: क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं नीतू और अनामिका, शिक्षा और आकाश अपने-अपने मुकाबले हारे

Posted on

{“_id”:”62152393177ee10ce06f0f06″,”slug”:”strandja-memorial-boxing-tournament-neetu-and-anamika-reached-the-quarterfinals-shiksha-and-akash-lost-their-respective-matches”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”स्ट्रेंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट: क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं नीतू और अनामिका, शिक्षा और आकाश अपने-अपने मुकाबले हारे”,”category”:{“title”:”Sports”,”title_hn”:”खेल”,”slug”:”sports”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 22 Feb 2022 11:25 PM IST

सार

नीतू ने रूस की चुमगालाकोवा इलिया को 5-0 से मात दी, जबकि अनामिका ने चुकनोवा जलातिस्लावा को 4-1 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

भारतीय महिला मुक्केबाज नीतू (दाएं)
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारतीय महिला मुक्केबाज नीतू (48 किग्रा) और अनामिका (50 किग्रा) बुल्गारिया के सोफिया में 73वें स्ट्रेंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट के पहले राउंड में जीत दर्ज कर  क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं। 

सोमवार को नीतू ने रूस की चुमगालाकोवा इलिया को 5-0 से मात दी, जबकि अनामिका ने चुकनोवा जलातिस्लावा को 4-1 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। नीतू और अनामिका का मुकाबला इटली की राबर्टा बोनाटी और अल्जीरिया के रोमैसा बोयालेम से होगा। 

उधर, शिक्षा (54 किग्रा) और आकाश (67 किग्रा) अपने-अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गए। शिक्षा को कजाखस्तान की पूर्व चैंपियन और एशियन स्वर्ण विजेता दीना झोलामन ने हराया और आकाश को जर्मनी के डेनियल क्रोटर ने मात दी। 

दोनों को 0-5 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। वहीं मंगलवार को युवा विश्व चैंपियन अरुंधती चौधरी (71 किग्रा), राष्ट्रीय चैंपियन रोहित मोर (57 किग्रा) और 6 अन्य भारतीय मुक्केबाज अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। 
 
टूर्नामेंट में 36 देशों के 450 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। इसमें से 17 मुक्केबाज भारत की ओर से टूर्नामेंट में शामिल है। पिछली बार भारत ने इस टूर्नामेंट में दो पदक जीते थे।

विस्तार

भारतीय महिला मुक्केबाज नीतू (48 किग्रा) और अनामिका (50 किग्रा) बुल्गारिया के सोफिया में 73वें स्ट्रेंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट के पहले राउंड में जीत दर्ज कर  क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं। 

सोमवार को नीतू ने रूस की चुमगालाकोवा इलिया को 5-0 से मात दी, जबकि अनामिका ने चुकनोवा जलातिस्लावा को 4-1 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। नीतू और अनामिका का मुकाबला इटली की राबर्टा बोनाटी और अल्जीरिया के रोमैसा बोयालेम से होगा। 

उधर, शिक्षा (54 किग्रा) और आकाश (67 किग्रा) अपने-अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गए। शिक्षा को कजाखस्तान की पूर्व चैंपियन और एशियन स्वर्ण विजेता दीना झोलामन ने हराया और आकाश को जर्मनी के डेनियल क्रोटर ने मात दी। 

दोनों को 0-5 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। वहीं मंगलवार को युवा विश्व चैंपियन अरुंधती चौधरी (71 किग्रा), राष्ट्रीय चैंपियन रोहित मोर (57 किग्रा) और 6 अन्य भारतीय मुक्केबाज अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। 

 

टूर्नामेंट में 36 देशों के 450 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। इसमें से 17 मुक्केबाज भारत की ओर से टूर्नामेंट में शामिल है। पिछली बार भारत ने इस टूर्नामेंट में दो पदक जीते थे।

Source link

Click to comment

Most Popular