फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ करण जौहर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।फिल्म का हर किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, काजोल, जया बच्चन, और करीना कपूर जैसे सुपरस्टार्स के अलावा फिल्म के हर किरदार ने अपनी पहचान बनाई। यहां तक कि फिल्म में काम करने वाले बाल किरदारों को भी खूब पसंद किया गया था। खासतौर पर पर करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली मालविका राज ने ‘पू’ बनकर लोगों का दिल जीत लिया था। ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म को रिलीज हुए काफी साल बीत चुके हैं। अब पू का किरदार निभाने वाली बेबी मालविका 27 साल की हो चुकी हैं। मालविका बचपन की तरह आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को साझा करती हैं। चलिए जानते हैं अब क्या कर रहीं हैं ‘कभी खुशी कभी गम’ की मालविका यानी पू?