Tech
सोशल मीडिया: चिनार कोर का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ बहाल, एक सप्ताह से था सस्पेंड
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 09 Feb 2022 12:36 PM IST
सार
चिनार कोर का फेसबुक अकाउंट भी पिछले एक सप्ताह से सस्पेंड हुआ है लेकिन मेटा ने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया है, हालांकि उम्मीद की जा रही है कि फेसबुक अकाउंट को भी जल्द री-स्टोर कर लिया जाएगा।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
रिपोर्ट के मुताबिक चिनार कोर का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पिछले महीने से ही सस्पेंड है। कश्मीर घाटी में भारतीय सेना की रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चिनार कोर के हैंडल को लेकर मेटा को जानकारी भी दी गई है लेकिन इस बारे में आधिकारिक सूचना दिए जाने के बावजूद कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।
बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर चिनार कोर के पेज को सीमापार से फैलाए जा रहे झूठ और दुष्प्रचार को रोकने के लिए बनाए गया है। इनके जरिए ही लोगों को कश्मीर घाटी की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जाता है। Chinar Corps जम्मू-कश्मीर के एलओसी पर तैनात है और यह जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का अहम हिस्सा है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियानों की जिम्मेदारी भी चिनार कॉप्स के पास ही है।
यह पहला मौका नहीं है जब चिनार कोर के किसी सोशल मीडिया हैंडल को सस्पेंड हुआ हो। इससे पहले 2019 में भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने Chinar Corps के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था जिसे बाद में री-स्टोर कर दिया गया। सस्पेंड होने के बाद फॉलोअर्स की संख्या सिर्फ 265 रह गई थी जो पहले 40 हजार के करीब थी।
विस्तार
रिपोर्ट के मुताबिक चिनार कोर का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पिछले महीने से ही सस्पेंड है। कश्मीर घाटी में भारतीय सेना की रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चिनार कोर के हैंडल को लेकर मेटा को जानकारी भी दी गई है लेकिन इस बारे में आधिकारिक सूचना दिए जाने के बावजूद कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।
बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर चिनार कोर के पेज को सीमापार से फैलाए जा रहे झूठ और दुष्प्रचार को रोकने के लिए बनाए गया है। इनके जरिए ही लोगों को कश्मीर घाटी की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जाता है। Chinar Corps जम्मू-कश्मीर के एलओसी पर तैनात है और यह जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का अहम हिस्सा है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियानों की जिम्मेदारी भी चिनार कॉप्स के पास ही है।
यह पहला मौका नहीं है जब चिनार कोर के किसी सोशल मीडिया हैंडल को सस्पेंड हुआ हो। इससे पहले 2019 में भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने Chinar Corps के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था जिसे बाद में री-स्टोर कर दिया गया। सस्पेंड होने के बाद फॉलोअर्स की संख्या सिर्फ 265 रह गई थी जो पहले 40 हजार के करीब थी।