बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दावा है कि ऋतिक रोशन अभिनेत्री सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों में ही, ऋतिक और सबा को एक साथ कई बार स्पॉट किया जा चुका है, जिस वजह से फैंस भी इन दोनों के रिश्ते के बारे में सवाल करने लगे हैं। इन सब खबरों के बीच अब सबा आजाद ने ऋतिक रोशन के परिवार के लिए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ये बताया है कि ऋतिक का परिवार उनका बेहद ध्यान रखता है और इस बात से वह भी बहुत खुश हैं।
Entertainment
सोशल मीडिया: ऋतिक रोशन की कथित गर्लफ्रेंड सबा के लिए एक्टर के परिवार ने भेजा खाना, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर लिखा खास मैसेज
दरअसल, सबा आजाद इन दिनों थोड़ा बीमार हैं और ऐसे मौके पर ऋतिक रोशन का परिवार सबा का ध्यान रख रहा है। अभिनेता के परिवार ने सबा के लिए खाना भेजा था, जिसकी झलक सबा ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर दिखाई है। सबा ने खाने की फोटो शेयर की है। इसके साथ ही सबा ने कैप्शन में लिखा है, ‘जब आप घर पर बीमार होते हो लेकिन आपको खाना खिलाने के लिए बेस्ट लोग होते हैं।’ इस तस्वीर को सबा ने कंचन रोशन, पशमीना रोशन को टैग किया है और साथ ही हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की।
इससे पहले, ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सबा आजाद की एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में सबा नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह के साथ नजर आ रही थीं। सबा और इमाद पुणे अपने बैंड के साथ आ रहे थे, जिस वजह से ऋतिक ने सबा आजाद को बधाई दी थी। ऋतिक का ये पोस्ट आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
सबा आजाद ऋतिक रोशन और उनके परिवार के साथ लंच भी एंजॉय कर चुकी हैं। कुछ समय पहले रविवार को सबा ने ऋतिक के परिवार से साथ लंच किया था। इस मौके की एक तस्वीर ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन ने शेयर की थी। इस तस्वीर के साथ लिखा था, ‘खुशियां हमेशा आपके आसपास होती हैं। खासकर रविवार के दिन……स्पेशली लंच टाइम पर।’
वर्क फ्रंट की बात करें एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह फिल्म ‘फाइटर’ में भी दिखाई देंगे। वहीं सबा आजाद हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज रॉकेट बॉयज में नजर आई थीं।