एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को बॉलीवुड में अपने अभिनय के लिए तो जानी ही जाती हैं। इसके अलावा उन्हें उनके बड़े दिल के लिए भी जाना जाता है। सुष्मिता सेन अभी भी सिंगल हैं लेकिन वह दो बच्चों की मां हैं। उन्होंने दो बेटियों को गोद लेकर मिसाल कायम की है। सुष्मिता सेन ने साल 2000 में बेटी रिनी को गोद लिया था इसके बाद उन्होंने साल 2010 में अलीशा को गोद लिया। सुष्मिता अपनी दोनों ही बेटियों से बेहद प्यार करती हैं और उनके प्रति एक मां होने का सारे फर्ज निभाती हैं। सुष्मिता अक्सर सोशल मीडिया पर बेटियों के साथ अपना बॉन्ड भी शेयर करती रहती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सुष्मिता सेन ने एक बेटे को भी गोद ले लिया है।
Entertainment
सुष्मिता सेन ने बेटियों के बाद अब गोद लिया बेटा? तीनों बच्चों के साथ बेहद खुश नजर आईं एक्ट्रेस
सुष्मिता सेन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में रोहमन शॉल के साथ उनका ब्रेकअप हुआ है। सुष्मिता लंबे समय से रोहमन के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन उन्होंने इस रिश्तें के टूटने के बाद भी बेहद मजबूती से खुद के संभाला है और एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में भी सबसे सामने अपनी स्पष्ट राय रखी थी।
आर्या 2 में दमदार भूमिका निभाती नजर आईं थी सुष्मिता सेन-
सुष्मिता सेन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में आर्या सीजन 2 में नजर आईं थी। दर्शकों को ये वेब सीरीज बेहद पसंद आई थी। एक साक्षात्कार के दौरान सुष्मिता ने कहा कि अब वे जल्दी आर्या के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू करेंगी।