Sports
सुदीरमन कप: थाईलैंड के बाद चीन से भी भारत को मिली करारी हार, 5-0 से हारकर क्वार्टरफाइनल की दौड़ से बाहर हुई भारतीय टीम
सार
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरी है। पीवी सिंधू, साइना नेहवाल, चिराग शेट्टी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी जैसे खिलाड़ी यह प्रतियोगिता नहीं खेल रहे हैं।
सुदीरमन कप 2021 में भारत को मिली हार।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरी है। हालांकि, टीम में किदांबी श्रीकांत और अश्विनी पोनप्पा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन वे भी जीतने में नाकाम रहे। चीन के खिलाफ मिली हार के साथ भारतीय टीम के लिए बुधवार को फिनलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले का महत्व खत्म हो गया है।
भारत के खिलाफ 11 बार की चैंपियन चीनी टीम को पहले से ही जीत का दावेदार माना जा रहा था। भारतीय खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी निराशा यह रही कि वे एक भी मैच नहीं जीत सके। इससे बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों का भविष्य भी उजागर हो गया। चीन के खिलाफ पहले मुकाबले में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी को लियू चेंग और झोउ हाओ डोंग की जोड़ी ने 22-20, 21-17 से हराया।
इसके बाद दूसरे मुकाबले में युवा अदिति भट्ट को ओलंपिक चैंपियन चेन यू फी ने 21-9, 21-8 से रौंद दिया। 2-0 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया को विश्व रैंकिंग में 15वें नंबर पर काबिज बी साई प्रणीत से उम्मीद थी। हालांकि, पुरुष सिंगल्स के इस मैच में ऑल इंग्लैंड के पूर्व चैंपियन शी युकी ने उन्हें एकतरफा मुकाबले में 21-10, 21-10 से हराया। प्रणीत की इस खिलाड़ी के खिलाफ यह पांचवीं हार रही।
चौथे मुकाबले में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को दुनिया के 15वें नंबर की चीन की महिला डबल्स की जोड़ी झेंग यू और ली वेन मेई ने 21-16, 21-13 से हराया। मिश्रित युगल मैच में किदांबी श्रीकांत और रुतुपर्णा पांडा को डू यू और फेंग यान जे ने 21-9, 21-9 से हराया।
सुदीरमन कप टूर्नामेंट में पीवी सिंधू, साइना नेहवाल, चिराग शेट्टी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी जैसे खिलाड़ी यह प्रतियोगिता नहीं खेल रहे हैं। इनकी अनुपस्थिति का खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा।
विस्तार
बैडमिंटन टूर्नामेंट सुदीरमन कप में भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। रविवार को थाईलैंड से हारने के बाद अब चीन ने भी भारत को 5-0 से करारी शिकस्त दी है। इस हार से भारत क्वार्टरफाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गया है। ग्रुप-ए में यह भारत की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले थाईलैंड ने भारत को 4-1 से हराया था।