Desh

संसद: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, पेगासस मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा लगातार जारी

Posted on

11:15 AM, 11-Aug-2021

राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू हुए भावुक, कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन में कल हुए हंगामे पर दुख जाहिर किया। हंगामे का जिक्र करते हुए नायडू भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सदन में जो हुआ वो लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस तरह से सरकारी काम में बाधा नहीं पहुंचा सकता है। वहीं इसके बाद राज्यसभा की , कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

 

11:13 AM, 11-Aug-2021

 लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

विपक्ष के भारी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। 

 

11:02 AM, 11-Aug-2021

राज्यसभा में रूल बुक फेंकने वाले सांसदों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू बीते मंगलवार को राज्यसभा में हंगामा करने वाले और आसन की तरफ रूल बुक फेंकने वालेविपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह, सदन के नेता पीयूष गोयल और अन्य भाजपा सांसदों ने आज सुबह नायडू से मुलाकात की।

 

09:02 AM, 11-Aug-2021

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने ईंधन की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

08:58 AM, 11-Aug-2021

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ मीडिया रिपोर्ट पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

 

08:54 AM, 11-Aug-2021

राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष के चैंबर में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक

राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक आज राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष के चैंबर में होने वाली है। बैठक में सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने पर चर्चा होगी। 

08:33 AM, 11-Aug-2021

संसद: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, पेगासस मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा लगातार जारी

संसद में बुधवार को दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे एक बार फिर शुरू होगी। दोनों सदनों में आज जहां फिर से हंगामें के आसार हैं वहीं लोकसभा से पारित होने के बाद आज राज्य सभा में ओबीसी संविधान संशोधन विधेयक पेश होगा। 

Source link

Click to comment

Most Popular