संडे पार्टी में साथ नजर आए ये सितारे
अब हाल ही में रविवार को बॉलीवुड के कई सितारों ने मनीष मल्होत्रा के घर पार्टी की। इसमें शाहरुख खान, गौरी के साथ साथ करिश्मा कपूर, करीना कपूर, करण जौहर और नताशा पूनावाला नजर आए। करीना कपूर तो अक्सर अपनी गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती नजर आती हैं लेकिन इस बार पार्टी में और भी कई सितारे नजर आए। इन सितारों ने साथ में गुजारी इस शाम को परफेक्ट संडे बताया है।