Desh
शर्मनाक: अच्छा वेतन देने के बहाने दो वकीलों पर महिला वकील के यौन शोषण का आरोप
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 27 Jul 2021 03:02 AM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मुख्य आरोपी ने अपनी कानूनी फर्म में अच्छा वेतन देने के नाम पर उसका यौन शोषण किया। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने कहा कि मुख्य आरोपी भी एक वकील है और उसने दक्षिण मुंबई स्थित अपनी फर्म में डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह वेतन देने का वादा किया था।
मरीन ड्राइव थाने के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुख्य आरोपी ने महिला को फर्म का लेटरहेड और नियुक्ति पत्र देने का वादा कर कार्यालय में उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। फिलहाल वह आरोपों की सत्यता की जांच कर रही है, उसके बाद कार्रवाई करेगी।
विस्तार
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मुख्य आरोपी ने अपनी कानूनी फर्म में अच्छा वेतन देने के नाम पर उसका यौन शोषण किया। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने कहा कि मुख्य आरोपी भी एक वकील है और उसने दक्षिण मुंबई स्थित अपनी फर्म में डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह वेतन देने का वादा किया था।
मरीन ड्राइव थाने के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुख्य आरोपी ने महिला को फर्म का लेटरहेड और नियुक्ति पत्र देने का वादा कर कार्यालय में उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। फिलहाल वह आरोपों की सत्यता की जांच कर रही है, उसके बाद कार्रवाई करेगी।