Sports
वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज : विश्वनाथन आनंद ने पहली दोनों बाजियां ड्रॉ खेलकर मामेदयारोव को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बाकू
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 21 Dec 2021 08:08 AM IST
विश्वनाथन आनंद
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
विश्वनाथन आनंद ने सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज में रैपिड वर्ग में पहली दो बाजियां ड्रॉ छूटने के बाद आर्मेगडॉन में अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव को हराया।आनंद इससे पहले सर्गेई कारजाकिन से 0.5-1.5 से हार गए थे। आनंद ने पहली दोनों बाजियां ड्रॉ खेली और फिर आर्मेगडॉन में 31 चाल में जीत दर्ज की।
विश्वनाथन आनंद ने सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज में रैपिड वर्ग में पहली दो बाजियां ड्रॉ छूटने के बाद आर्मेगडॉन में अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव को हराया।आनंद इससे पहले सर्गेई कारजाकिन से 0.5-1.5 से हार गए थे। आनंद ने पहली दोनों बाजियां ड्रॉ खेली और फिर आर्मेगडॉन में 31 चाल में जीत दर्ज की।