Sports
विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप: संजू-सनेह और भटेरी सेमीफाइनल में, मानसी हारीं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, उफा (रूस)
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Thu, 19 Aug 2021 05:13 PM IST
विश्व जूनियर चैंपियनशिप
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सनेह ने बेलारूस की सेनिया पातापोविच को पहले दौर में 6-2 से हराया। वहीं मंगोलिया की टी डोर्जसुरेन को 7-0 से शिकस्त दी। वहीं, अन्य मैचों में पिंकी (53 किलो) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन तुर्की की एमिन केकमेक से 7-12 से हार गईं। मानसी को 57 किलोवर्ग में तुर्की की ही अलविरा कामालोग्लू ने 9-1 से हराया। मानसी ने पहले दौर में अमेरिका की क्लेयर मारी को 16-4 से मात दी थी।
सनेह ने बेलारूस की सेनिया पातापोविच को पहले दौर में 6-2 से हराया। वहीं मंगोलिया की टी डोर्जसुरेन को 7-0 से शिकस्त दी। वहीं, अन्य मैचों में पिंकी (53 किलो) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन तुर्की की एमिन केकमेक से 7-12 से हार गईं। मानसी को 57 किलोवर्ग में तुर्की की ही अलविरा कामालोग्लू ने 9-1 से हराया। मानसी ने पहले दौर में अमेरिका की क्लेयर मारी को 16-4 से मात दी थी।