Desh
रिपोर्ट: भारत सरकार ने कोरोना महामारी में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त उपलब्ध कराया अनाज
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 08 Aug 2021 03:35 AM IST
सार
राज्यसभा में खाद्य राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का फायदा राशन कार्ड धारक 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को हुआ
राशन ले जाती महिला (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
शुक्रवार को राज्यसभा में खाद्य राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि गैर बासमती चावल का निर्यात पिछले साल के दौरान लगभग 51 लाख मीट्रिक टन में 2020-21 में बढ़कर 131 टन हो गया। जबकि, इस दौरान बासमती चावल के निर्यात में मामूली बढ़ोतरी दर्ज कराई गई है। यह पिछले साल के 44.55 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 46.3 लाख मीट्रिक टन हो गया। इसी अवधि के दौरान गेहूं के निर्यात में 2019-20 में केवल 2.2 मीट्रिक टन रहा जोकि 2020-21 में बढ़कर 21 लाख मीट्रिक टन हो गया।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का फायदा राशन कार्ड धारक 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को हुआ। भारत ने पिछले साल 2019-20 की तुलना में पिछले वर्ष के दौरान योग्य देशों को खाद्य सहायता में लगभग 36 गुना बढ़ोतरी की है। मंत्रालय ने कहा 2019-20 में जहां 2,184 टन गेहूं और चावल जरूरतमंद देशों को उपलब्ध कराया गया।
विस्तार
शुक्रवार को राज्यसभा में खाद्य राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि गैर बासमती चावल का निर्यात पिछले साल के दौरान लगभग 51 लाख मीट्रिक टन में 2020-21 में बढ़कर 131 टन हो गया। जबकि, इस दौरान बासमती चावल के निर्यात में मामूली बढ़ोतरी दर्ज कराई गई है। यह पिछले साल के 44.55 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 46.3 लाख मीट्रिक टन हो गया। इसी अवधि के दौरान गेहूं के निर्यात में 2019-20 में केवल 2.2 मीट्रिक टन रहा जोकि 2020-21 में बढ़कर 21 लाख मीट्रिक टन हो गया।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का फायदा राशन कार्ड धारक 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को हुआ। भारत ने पिछले साल 2019-20 की तुलना में पिछले वर्ष के दौरान योग्य देशों को खाद्य सहायता में लगभग 36 गुना बढ़ोतरी की है। मंत्रालय ने कहा 2019-20 में जहां 2,184 टन गेहूं और चावल जरूरतमंद देशों को उपलब्ध कराया गया।