Sports
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप : शिव थापा मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचे, विश्व चैंपियनशिप का टिकट कटाने से एक जीत दूर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेल्लारी (कर्नाटक)
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 21 Sep 2021 06:13 AM IST
सार
एशियाई चैंपियनशिप के पांच बार के पदक विजेता असम के थापा ने सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के अभिषेक यादव को एकतरफा मुकाबले में 5-0 मात दी। सर्बिया में 24 अक्तूबर से छह नवंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप का टिकट कटाने से सिर्फ एक जीत दूर हैं।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
स्वर्ण पदक जीतने वाले सर्बिया में 24 अक्तूबर से छह नवंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप में खेलेंगे
अब यह तीनों सर्बिया में 24 अक्तूबर से छह नवंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप का टिकट कटाने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। इस चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता सीधे विश्व चैंपियनशिप में खेलने के हकदार होंगे। एशियाई चैंपियनशिप के पांच बार के पदक विजेता असम के थापा ने सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के अभिषेक यादव को एकतरफा मुकाबले में 5-0 मात दी।
संजीत और हुसामुद्दीन भी राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे
मौजूदा एशियन चैंपियन एसएससीबी के संजीत ने दिल्ली के हर्ष कौशिक को 5-0 से और हुसामुद्दीन ने युवा विश्व चैंपियन हरियाणा के सचिन 4-1 से मात दी। फाइनल में संजीत का सामना हरियाणा के नवीन से होगा जिन्होंने पंजाब के राघव चौधरी को बाहर किया।
हुसामुद्दीन की टक्कर दिल्ली के रोहित मोर और थापा की दिलवीर सिंह तोमर से होगी। चंडीगढ़ के कुलदीप कुमार (48 किग्रा) ने उत्तर प्रदेश के रवि कुमार को 5-0 से और सागर (+92 किग्रा) ने महाराष्ट्र के रेयनोल्ड जोसेफ को इसी अंतर से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
एसएससीबी के दीपक (51 किग्रा), आकाश (54 किग्रा), इताश खान मोहम्मद (60 किग्रा), आकाश (67 किग्रा), सुमित (75 किग्रा), सचिन कुमार (80 किग्रा), लक्ष्य (86 किग्रा) और नरेंद्र (+92 किग्रा) भी खिताबी मुकाबले में पहुंच गए हैं। कर्नाटक के निशांत देव (71 किग्रा) ने हरियाणा के यशपाल को 5-0 से मात दी।
विस्तार
स्वर्ण पदक जीतने वाले सर्बिया में 24 अक्तूबर से छह नवंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप में खेलेंगे
अब यह तीनों सर्बिया में 24 अक्तूबर से छह नवंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप का टिकट कटाने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। इस चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता सीधे विश्व चैंपियनशिप में खेलने के हकदार होंगे। एशियाई चैंपियनशिप के पांच बार के पदक विजेता असम के थापा ने सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के अभिषेक यादव को एकतरफा मुकाबले में 5-0 मात दी।
संजीत और हुसामुद्दीन भी राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे
मौजूदा एशियन चैंपियन एसएससीबी के संजीत ने दिल्ली के हर्ष कौशिक को 5-0 से और हुसामुद्दीन ने युवा विश्व चैंपियन हरियाणा के सचिन 4-1 से मात दी। फाइनल में संजीत का सामना हरियाणा के नवीन से होगा जिन्होंने पंजाब के राघव चौधरी को बाहर किया।
हुसामुद्दीन की टक्कर दिल्ली के रोहित मोर और थापा की दिलवीर सिंह तोमर से होगी। चंडीगढ़ के कुलदीप कुमार (48 किग्रा) ने उत्तर प्रदेश के रवि कुमार को 5-0 से और सागर (+92 किग्रा) ने महाराष्ट्र के रेयनोल्ड जोसेफ को इसी अंतर से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
एसएससीबी के दीपक (51 किग्रा), आकाश (54 किग्रा), इताश खान मोहम्मद (60 किग्रा), आकाश (67 किग्रा), सुमित (75 किग्रा), सचिन कुमार (80 किग्रा), लक्ष्य (86 किग्रा) और नरेंद्र (+92 किग्रा) भी खिताबी मुकाबले में पहुंच गए हैं। कर्नाटक के निशांत देव (71 किग्रा) ने हरियाणा के यशपाल को 5-0 से मात दी।