Sports
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप: रोहित ने गत विजेता को हराकर जीता गोल्ड, शिवा समेत नौ खिलाड़ियों को मिला विश्व चैंपियनशिप का टिकट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेल्लारी
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 21 Sep 2021 08:15 PM IST
सार
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रोहित मोर ने पुरुषों के 57 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में मोहम्मद हुसामुद्दीन को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। रोहित के अलावा स्टार मुक्केबाज शिवा थापा और संजीत ने भी उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इंस्पायर इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स में खेले गए अन्य मुकाबलों में दीपक कुमार (51 किग्रा), आकाश (54 किग्रा), सुमित (75 किग्रा), सचिन कुमार (80 किग्रा), लक्ष्य (86 किग्रा) और नरेंद्र (+92 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीतकर एसएससीबी के दबदबे को कायम रखा।
गोल्ड मेडल के साथ ही सभी विजेताओं ने विश्व चैंपियनशिप के लिए अपना टिकट भी पक्का कर लिया। ये सभी सर्बिया के बेलग्रेड में 24 अक्तूबर से 6 नवंबर तक विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। शिवा को छोड़कर बाकी के सभी मुक्केबाज पहली बार विश्व चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
बात करें राष्ट्रीय चैंपियनशिप की तो एसएससीबी ने यहां आठ गोल्ड मेडल समेत 12 पदक जीते और अपने टीम चैंपियनशिप के ख़िताब का बचाव किया। इसके अलावा रेलवे ने दो गोल्ड समेत सात मेडल्स के साथ दूसरे स्थान पर रही।
एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टूर्नामेंट का सर्वश्रेठ मुक्केबाज घोषित किया गया।
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से एक साल बाद आयोजित इस चैंपियनशिप में इस बार 35 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों और विभिन्न बोर्ड से 400 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था।
विस्तार
इंस्पायर इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स में खेले गए अन्य मुकाबलों में दीपक कुमार (51 किग्रा), आकाश (54 किग्रा), सुमित (75 किग्रा), सचिन कुमार (80 किग्रा), लक्ष्य (86 किग्रा) और नरेंद्र (+92 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीतकर एसएससीबी के दबदबे को कायम रखा।
गोल्ड मेडल के साथ ही सभी विजेताओं ने विश्व चैंपियनशिप के लिए अपना टिकट भी पक्का कर लिया। ये सभी सर्बिया के बेलग्रेड में 24 अक्तूबर से 6 नवंबर तक विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। शिवा को छोड़कर बाकी के सभी मुक्केबाज पहली बार विश्व चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
𝙱𝚁𝙰𝚅𝙾 😍💥
Congratulations to all the winners of 5th Elite Men’s National Boxing Championships 2021 as they’ll represent 🇮🇳 at upcoming World C’ships in Belgrade, Serbia. Take a look at finals’ results 👇🏻#PunchMeinHaiDum#boxing#MensNationals2021 pic.twitter.com/mpdp6oMpZr
— Boxing Federation (@BFI_official) September 21, 2021
बात करें राष्ट्रीय चैंपियनशिप की तो एसएससीबी ने यहां आठ गोल्ड मेडल समेत 12 पदक जीते और अपने टीम चैंपियनशिप के ख़िताब का बचाव किया। इसके अलावा रेलवे ने दो गोल्ड समेत सात मेडल्स के साथ दूसरे स्थान पर रही।
Make way for the Best team- Services Sports Control Board (SSCB) as they topped the medal table with 8🥇 3🥈 & 1🥉 medals at the 5th Elite Men’s National Boxing Championships 2️⃣0️⃣2️⃣1️⃣ in Bellary, Karnataka 🥊👏🏻@AjaySingh_SG @debojo_m#PunchMeinHaiDum#boxing#MensNationals2021 pic.twitter.com/1JhCw4B5t6
— Boxing Federation (@BFI_official) September 21, 2021
एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टूर्नामेंट का सर्वश्रेठ मुक्केबाज घोषित किया गया।
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से एक साल बाद आयोजित इस चैंपियनशिप में इस बार 35 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों और विभिन्न बोर्ड से 400 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था।