Sports

राष्ट्रीय चैंपियनशिप: दीपक समेत एसएसबी के सभी पांच मुक्केबाजों का जलवा, अपने-अपने मुकाबलों में दर्ज की जीत

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेल्लारी
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Fri, 17 Sep 2021 09:17 AM IST

सार

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दीपक कुमार समेत एसएसबी के सभी पांच मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। ये सभी बॉक्सर दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता दीपक कुमार (51 किग्रा) की अगुवाई में सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के मुक्केबाजों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दूसरे दिन अपना दबदबा बनाते हुए सभी पांच मुकाबले जीते। स्ट्रेंजा मेमोरियल के रजत पदक विजेता ने पहले दौर में बिहार के अमन कुमार को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। 

बरूण सिंह (48 किग्रा) और आकाश (54 किग्रा) ने सर्वसम्मत फैसले में क्रमश: तेलंगाना के डोनाल्ड जानुमाला और अखिल भारतीय पुलिस के रॉकी को हराया। दलवीर सिंह तोमर (64 किग्रा) और नवीन बूरा (71 किग्रा) भी दूसरे दौर में पहुंच गए। 

उत्तर प्रदेश के जावेद (51 किग्रा) और चंडीगढ़ के रोहित कुमार (64 किग्रा) भी दूसरे दौर में पहुंच गए। कर्नाटक के रेयान एमडी (67 किग्रा) ने दिल्ली के भूपेश रूहाल को 4-0 से हराया। महाराष्ट्र के अजय पेंडोर (51 किग्रा) व यश गौड़ (64 किग्रा) ने भी अगले दौर में जगह बनाई।

विस्तार

अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता दीपक कुमार (51 किग्रा) की अगुवाई में सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के मुक्केबाजों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दूसरे दिन अपना दबदबा बनाते हुए सभी पांच मुकाबले जीते। स्ट्रेंजा मेमोरियल के रजत पदक विजेता ने पहले दौर में बिहार के अमन कुमार को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। 

बरूण सिंह (48 किग्रा) और आकाश (54 किग्रा) ने सर्वसम्मत फैसले में क्रमश: तेलंगाना के डोनाल्ड जानुमाला और अखिल भारतीय पुलिस के रॉकी को हराया। दलवीर सिंह तोमर (64 किग्रा) और नवीन बूरा (71 किग्रा) भी दूसरे दौर में पहुंच गए। 

उत्तर प्रदेश के जावेद (51 किग्रा) और चंडीगढ़ के रोहित कुमार (64 किग्रा) भी दूसरे दौर में पहुंच गए। कर्नाटक के रेयान एमडी (67 किग्रा) ने दिल्ली के भूपेश रूहाल को 4-0 से हराया। महाराष्ट्र के अजय पेंडोर (51 किग्रा) व यश गौड़ (64 किग्रा) ने भी अगले दौर में जगह बनाई।

Source link

Click to comment

Most Popular