Entertainment

राजकुमार राव की कामयाबी के ये हैं तीन मंत्र, ‘अमर उजाला’ के साथ खास बातचीत में खुद किया खुलासा

Posted on

राजकुमार राव हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा अभिनेताओं में शुमार हो चुके हैं जिनकी फिल्में कोरोना संक्रमण काल में भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। राजकुमार की फिल्म ‘रूही’ कोरोना की पहली लहर के बाद सीधे सिनेमाघरों में रिलीज हुई। और, अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही। उनकी एक फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ ने भी सीधे ओटीटी पर रिलीज होकर भी खूब वाहवाही बटोरी। जंगली पिक्चर्स की फिल्म ‘बधाई दो’ की शूटिंग वह पूरी कर चुके हैं। एक और कॉमेडी फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ भी पूरी ही होने वाली है। और, अब वह शुरू कर चुके हैं ‘अंधाधुन’ बनाने वालों की नई क्राइम ड्रामा फिल्म ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’। राजकुमार कहते हैं, ‘हां, कुछ ज्यादा ही कॉमेडी कर ली है मैंने हाल की फिल्मों में। आपने सही कहा और मुझे भी लगने लगा है कि मैं कैमरे के सामने का ड्रामा मिस करने लगा हूं। कहानी की नाटकीयता मुझे काफी पसंद आती है। जिन दोनों कॉमेडी फिल्मों का आपने नाम लिया है, उनके बाद मैं भी कुछ ड्रामा ही तलाशता रहा। ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ इसी तलाश से निकली हैं।’

Source link

Click to comment

Most Popular