videsh
मिशन 'मून': आर्टेमिस-3 के निर्माण में हो रही देरी, अब 2025 तक चांद की सतह पर इंसानों को भेजेगा नासा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 10 Nov 2021 08:16 AM IST
सार
पहले यह मिशन 2024 में पूरा होना था। इसके तहत आर्टेमिस-3 चांद की सतह पर इंसानों को लेकर जाएगा और वहां पर कुछ दिन रुकेगा। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट था।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Social media
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
लैंडिंग यान के निर्माण में हो रही देरी
आर्टेमिस नाम के इस मिशन के तहत लैंडिंग यान के निर्माण में देरी हो रही है। नासा के बिल नेल्सन ने बताया कि आर्टेमिस यान के निर्माण के लिए स्पेसएक्स से अनुबंध पर कानूनी कारणों से देरी हो रही है, जिस कारण इस मिशन को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
चांद की सतह पर उतरेगा आर्टेमिस-3
नासा प्रमुख ने कहा कि आर्टेमिस-3 के निर्माण के लिए स्पेसएक्स के साथ कानूनी तकरार के कारण देरी हो रही है। मुकदमेबाजी में सात महीन से ज्यादा का समय बीत चुका है। इसलिए इस मिशन के 2025 से पहले शुरू होने की संभावना नहीं है। आर्टेमिस-3 अपोलो-11 की तरह चांद की सतह पर न केवल उतरेगा बल्कि कुछ दिन वहां पर रुकेगा भी।
विस्तार
लैंडिंग यान के निर्माण में हो रही देरी
आर्टेमिस नाम के इस मिशन के तहत लैंडिंग यान के निर्माण में देरी हो रही है। नासा के बिल नेल्सन ने बताया कि आर्टेमिस यान के निर्माण के लिए स्पेसएक्स से अनुबंध पर कानूनी कारणों से देरी हो रही है, जिस कारण इस मिशन को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
चांद की सतह पर उतरेगा आर्टेमिस-3
नासा प्रमुख ने कहा कि आर्टेमिस-3 के निर्माण के लिए स्पेसएक्स के साथ कानूनी तकरार के कारण देरी हो रही है। मुकदमेबाजी में सात महीन से ज्यादा का समय बीत चुका है। इसलिए इस मिशन के 2025 से पहले शुरू होने की संभावना नहीं है। आर्टेमिस-3 अपोलो-11 की तरह चांद की सतह पर न केवल उतरेगा बल्कि कुछ दिन वहां पर रुकेगा भी।