Business

मार्केट : मारुति की बाजार हिस्सेदारी 8 साल के निचले स्तर पर, टाटा की 100 फीसदी बढ़ी, पढ़ें कुछ प्रमुख खबरें

Posted on

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मारुति सुजुकी को बड़ा झटका लगा है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्तवर्ष में गिरकर 43 फीसदी पर आ गई है। यह 8 वर्षों का निचला स्तर है। कंपनी को तीन वर्षों में 8% घाटा हुआ है। 2013-14 में इसकी बाजार हिस्सेदारी 42% थी। कंपनी लंबे समय तक भारतीय यात्री कारों के बाजार में अपनी हिस्सेदारी 50% के ऊपर ही बनाए रखी और 2020 तक 51% थी। इसके कई कारण हैं। दुनिया में उथल-पुथल और कोरोना की घटनाएं लंबे समय तक रहीं। कुछ देशों में तनाव का असर भी घरेलू वाहन बिक्री पर दिखा है।

33.77 लाख कारें बिक्री थीं 2020-21 में, बाजार हिस्सेदारी में उतार-चढ़ाव

कंपनी 2021-22 2018-19
मारुति 43.65% 51.25%
ह्यूंडई 16.14% 15.78%
टाटा मोटर्स 12.8% 6.85%
महिंद्रा 7.4% 7.5%

अर्टिगा की बुकिंग 11 हजार में अगले हफ्ते से
मारुति सुजुकी ने कहा कि नई अर्टिगा की बुकिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। 11,000 रुपये देकर इसे बुक किया जा सकता है। इसका नया वर्जन अगले हफ्ते ही लॉन्च किया जाएगा। इसके पहले के वर्जन की अब तक 7.5 लाख बिक्री हो चुकी है। इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन भी है। यह मॉडल सीएनजी में भी मिलेगा।

बैंकों को सातों दिन 24 घंटे देनी होगी डिजिटल बैंकिंग सुविधा : आरबीआई
भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्देश दिया है कि बैंक सातों दिन 24 घंटे डिजिटल बैंकिंग यूनिट को स्थापित कर सकते हैं। इसमें उत्पाद और सेवाओं की पेशकश की जा सकती है जो ग्राहक खुद कर सके और साथ ही एक सहायक भी मदद करने को रहे। केंद्रीय बजट में इस साल सरकार ने कहा था कि वह कम से कम 75जिलों में इस तरह की 75 यूनिट शुरू करेगी, जो देश की आजादी के अमृत महोत्सव के लिए होगा।

 

इस डिजिटल बैंकिंग में खाता खोलने, नकदी निकासी और पैसा जमा करने, केवाईसी अपडेट, लोन और शिकायतों के पंजीकरण की सुविधा होगी। शेडयूल्ड कमर्शियल बैंकों के पास डिजिटल बैंकिंग का अच्छा अनुभव है और वे डिजिटल बैंकिंग यूनिट को प्रथम स्तर के शहरों से लेकर छठें स्तर तक के शहरों मे खोल सकते हैं।

ई-वाहनों के लिए बैटरी अदला-बदला नीति दिसंबर तक
नीति आयोग इस साल दिसंबर में ई-वाहनों के लिए बैटरी अदला-बदला नीति ला सकता है। आयोग के सलाहकार (आधारभूत संरचना संपर्क-परिवहन एवं इलेक्ट्रिक परिवहन) सुधेंदु ज्योति सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा, हम 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में रेलवे स्टेशनों पर ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए रेलवे को प्रोत्साहित करने के प्रस्ताव पर भी काम कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने 2022-23 के बजट में इस नीति की घोषणा की थी।

पूंजी जुटाने के लिए शेयर बाजार में सूचीबद्ध हों बीमा कंपनियां : इरडा
इरडा ने बीमा कंपनियों से पूंजी जुटाने के लिए शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के लिए कहा है। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के चेयरमैन देवाशीष पांडा ने बृहस्पतिवार को कहा कि सूचीबद्ध होने से बीमा कंपनियों को अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी और देश में बीमा का दायरा भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा, हम बीमा कंपनियों से सूचीबद्ध होने के लिए कह रहे हैं ताकि उनकी पूंजी तक पहुंच बढ़ सके।

एलआईसी के सूचीबद्ध होने के साथ क्षेत्र का करीब 60% हिस्सा सूचीबद्ध हो जाएगा। एक महीने पहले इरडा के चेयरमैन के रूप में पदभार संभालने वाले पांडा ने कहा, इस कदम से पूंजी जुटाने के मामले में पारदर्शिता आएगी और बाजार तक पहुंच मिलेगी। इससे बीमा कंपनियों को आगे बढ़ने और बीमा क्षेत्र का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी।

अनएकेडमी ने 1,000 कर्मियों को नौकरी से निकाला
एडटेक स्टार्टअप अनएकेडमी ने कुछ सप्ताह में 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इसमें 300 ठेके वाले कर्मचारी हैं। 6,000 कर्मियों वाली अनएकेडमी ने कहा कि लागत घटाने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है। 20 अप्रैल तक इन निकाले गए कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा। पिछले साल इसका मूल्यांकन 3.4 अरब डॉलर था। इस दौरान इस स्टार्टअप ने 44 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई थी।

मारुति सुजुकी को बड़ा झटका लगा है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्तवर्ष में गिरकर 43 फीसदी पर आ गई है। यह 8 वर्षों का निचला स्तर है। कंपनी को तीन वर्षों में 8% घाटा हुआ है। 2013-14 में इसकी बाजार हिस्सेदारी 42% थी। कंपनी लंबे समय तक भारतीय यात्री कारों के बाजार में अपनी हिस्सेदारी 50% के ऊपर ही बनाए रखी और 2020 तक 51% थी। इसके कई कारण हैं। दुनिया में उथल-पुथल और कोरोना की घटनाएं लंबे समय तक रहीं। कुछ देशों में तनाव का असर भी घरेलू वाहन बिक्री पर दिखा है।

33.77 लाख कारें बिक्री थीं 2020-21 में, बाजार हिस्सेदारी में उतार-चढ़ाव

कंपनी 2021-22 2018-19
मारुति 43.65% 51.25%
ह्यूंडई 16.14% 15.78%
टाटा मोटर्स 12.8% 6.85%
महिंद्रा 7.4% 7.5%


अर्टिगा की बुकिंग 11 हजार में अगले हफ्ते से

मारुति सुजुकी ने कहा कि नई अर्टिगा की बुकिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। 11,000 रुपये देकर इसे बुक किया जा सकता है। इसका नया वर्जन अगले हफ्ते ही लॉन्च किया जाएगा। इसके पहले के वर्जन की अब तक 7.5 लाख बिक्री हो चुकी है। इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन भी है। यह मॉडल सीएनजी में भी मिलेगा।

Source link

Click to comment

Most Popular