Tech

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में आ रहा Top Hits फीचर, ऐसे करेगा काम

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 09 Aug 2021 10:51 AM IST

सार

महामारी शुरू होने के बाद कई वीडियो कॉलिंग एप्स लॉन्च हुए हैं जिनमें माइक्रोसॉफ्ट टीम्स भी शामिल है। अन्य कंपनियों की तरह माइक्रोसॉफ्ट भी अपने एप को लोकप्रिय बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

माइक्रोसॉफ्ट अपने वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Microsoft Teams के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के इस फीचर का नाम Top Hits जो कि अपने संबंधित सर्च रिजल्ट को यूजर्स के सामने रखेगा। सीधे शब्दों में कहें तो यह फीचर आपके पूर्व के सर्च के आधार पर ऑटोमेटिक सर्च का सुझाव देगा। यह चैट, फाइल्स, यूजर्स और अन्य कंटेंट के बारे में सुझाव देगा।

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के Top Hits फीचर की मदद से आप तेजी से कुछ भी सर्च कर पाएंगे। इसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट दिया गया है, हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि उसका Top Hits फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है और इसे सितंबर 2021 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

महामारी शुरू होने के बाद कई वीडियो कॉलिंग एप्स लॉन्च हुए हैं जिनमें माइक्रोसॉफ्ट टीम्स भी शामिल है। अन्य कंपनियों की तरह माइक्रोसॉफ्ट भी अपने एप को लोकप्रिय बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

Microsoft Teams के साथ यूजर्स अपने निजी और ऑफिस दोनों अकाउंट को मर्ज कर सकते हैं। इस फीचर को हाल ही में लॉन्च किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने टीम्स में एक नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर जोड़ा है जिसमें Reporter mode, Standout mode और Side-by-side जैसे मोड्स शामिल हैं।

बता दें कि पिछले साल नवंबर में ही Internet Explorer 11 के लिए Microsoft Teams का सपोर्ट बंद कर दिया है यानी इस ब्राउजर में आप माइक्रोसॉफ्ट टीम्स अब इस्तेमाल नहीं कर सकते। यदि आप माइक्रोसॉफ्ट के किसी ब्राउजर में टीम्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अब आपको Microsoft Edge इस्तेमाल करना होगा। 

17 अगस्त 2021 से इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 में Microsoft 365 सर्विस का भी सपोर्ट बंद होने वाला है। माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि माइक्रोसॉफ्ट 365 एप्स और सर्विसेज का सपोर्ट IE 11 में अगले साल (2021) से बंद होने वाला है।

विस्तार

माइक्रोसॉफ्ट अपने वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Microsoft Teams के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के इस फीचर का नाम Top Hits जो कि अपने संबंधित सर्च रिजल्ट को यूजर्स के सामने रखेगा। सीधे शब्दों में कहें तो यह फीचर आपके पूर्व के सर्च के आधार पर ऑटोमेटिक सर्च का सुझाव देगा। यह चैट, फाइल्स, यूजर्स और अन्य कंटेंट के बारे में सुझाव देगा।

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के Top Hits फीचर की मदद से आप तेजी से कुछ भी सर्च कर पाएंगे। इसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट दिया गया है, हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि उसका Top Hits फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है और इसे सितंबर 2021 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

महामारी शुरू होने के बाद कई वीडियो कॉलिंग एप्स लॉन्च हुए हैं जिनमें माइक्रोसॉफ्ट टीम्स भी शामिल है। अन्य कंपनियों की तरह माइक्रोसॉफ्ट भी अपने एप को लोकप्रिय बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

Microsoft Teams के साथ यूजर्स अपने निजी और ऑफिस दोनों अकाउंट को मर्ज कर सकते हैं। इस फीचर को हाल ही में लॉन्च किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने टीम्स में एक नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर जोड़ा है जिसमें Reporter mode, Standout mode और Side-by-side जैसे मोड्स शामिल हैं।

बता दें कि पिछले साल नवंबर में ही Internet Explorer 11 के लिए Microsoft Teams का सपोर्ट बंद कर दिया है यानी इस ब्राउजर में आप माइक्रोसॉफ्ट टीम्स अब इस्तेमाल नहीं कर सकते। यदि आप माइक्रोसॉफ्ट के किसी ब्राउजर में टीम्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अब आपको Microsoft Edge इस्तेमाल करना होगा। 

17 अगस्त 2021 से इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 में Microsoft 365 सर्विस का भी सपोर्ट बंद होने वाला है। माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि माइक्रोसॉफ्ट 365 एप्स और सर्विसेज का सपोर्ट IE 11 में अगले साल (2021) से बंद होने वाला है।

Source link

Click to comment

Most Popular