Desh

महाराष्ट्र: मुंबई की 20 मंजिला इमारत में लगी आग की जांच करेगी चार सदस्यीय टीम, सात लोगों की हुई थी मौत 

Posted on

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 23 Jan 2022 11:36 AM IST

सार

प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख तो सीएम उद्धव ठाकरे ने पांच-पांच लाख देने की घोषणा की है। 
 

कमला बिल्डिंग में लगी आग
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मुंबई के तारदेव इलाके में कमला बल्डिंग में लगी आग की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। यह टीम 15 दिन के अंदर हादसे की रिपोर्ट बीएमसी आयुक्त को सौंपेगी। जांच समिति की अध्यक्षता उप नगर आयुक्त स्तर के अधिकारी करेंगे। 

दरअसल, शनिवार को तारदेव इलाके में 20 मंजिला कमला बिल्डिंग में लगी आग में सात लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिनका अभी अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। यह आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग के अधिकारियों को इसे पूरी तरह बुझाने में पांच घंटे से ज्यादा समय लग गया था। 

पीएम मोदी ने की थी मुआवजे की घोषणा
शनिवार को हुए इस दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की घोषणा की थी। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख मुआवजे की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने का आश्वासन भी दिया था।  

तीन महीने में चौथी इमारत में लगी आग
मुंबई में आग लगने की घटनाएं इन दिनों बढ़ती जा रही हैं। पिछले तीन महीने में अब तक चार बार ऊंची इमारतों में आग लग चुकी है। सीएम उद्धव ठाकरे ने घटना की उचित जांच का आश्वासन दिया है। 

विस्तार

मुंबई के तारदेव इलाके में कमला बल्डिंग में लगी आग की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। यह टीम 15 दिन के अंदर हादसे की रिपोर्ट बीएमसी आयुक्त को सौंपेगी। जांच समिति की अध्यक्षता उप नगर आयुक्त स्तर के अधिकारी करेंगे। 

दरअसल, शनिवार को तारदेव इलाके में 20 मंजिला कमला बिल्डिंग में लगी आग में सात लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिनका अभी अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। यह आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग के अधिकारियों को इसे पूरी तरह बुझाने में पांच घंटे से ज्यादा समय लग गया था। 

पीएम मोदी ने की थी मुआवजे की घोषणा

शनिवार को हुए इस दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की घोषणा की थी। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख मुआवजे की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने का आश्वासन भी दिया था।  

तीन महीने में चौथी इमारत में लगी आग

मुंबई में आग लगने की घटनाएं इन दिनों बढ़ती जा रही हैं। पिछले तीन महीने में अब तक चार बार ऊंची इमारतों में आग लग चुकी है। सीएम उद्धव ठाकरे ने घटना की उचित जांच का आश्वासन दिया है। 

Source link

Click to comment

Most Popular