Desh
महाराष्ट्र : ठाणे जिले में एक वृद्धाश्रम के कैदियों के संपर्क में आने के बाद 17 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित
पीटीआई, ठाणे
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 01 Dec 2021 03:22 AM IST
सार
ठाणे जिले के एक पुराने मातोश्री वृद्धाश्रम के कैदियों के संपर्क में आने से कम से कम 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। दो दिन पहले भी भिवंडी तहसील के सोरगांव स्थित वृद्धाश्रम में 55 वरिष्ठ नागरिकों सहित 62 व्यक्तियों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था।
कोरोना की जांच- सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
महाराष्ट्र ठाणे जिले के एक पुराने मातोश्री वृद्धाश्रम के कैदियों के संपर्क में आए कम से कम 17 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो दिन पहले भी भिवंडी तहसील के सोरगांव स्थित वृद्धाश्रम में 55 वरिष्ठ नागरिकों सहित 62 व्यक्तियों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था।
उन्होंने कहा कि सभी 62 व्यक्तियों और पांच संदिग्ध मरीजों को ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि सत्रह अन्य जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे, वे मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें संक्रमितों में चार वरिष्ठ नागरिक, एक महिला और 12 देखभाल करने वाले शामिल हैं।
विस्तार
महाराष्ट्र ठाणे जिले के एक पुराने मातोश्री वृद्धाश्रम के कैदियों के संपर्क में आए कम से कम 17 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो दिन पहले भी भिवंडी तहसील के सोरगांव स्थित वृद्धाश्रम में 55 वरिष्ठ नागरिकों सहित 62 व्यक्तियों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था।
उन्होंने कहा कि सभी 62 व्यक्तियों और पांच संदिग्ध मरीजों को ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि सत्रह अन्य जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे, वे मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें संक्रमितों में चार वरिष्ठ नागरिक, एक महिला और 12 देखभाल करने वाले शामिल हैं।