Desh
भ्रष्टाचार का आरोप: आप नेता हरपाल सिंह चीमा ने की खेल मंत्री पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 28 Jul 2021 12:12 AM IST
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को कहा कि राणा गुरमीत सिंह सोढी पर फिरोजपुर-फाजिल्का सडक़ पर अधिग्रहण हुई जमीन पर दो बार मुआवजा लेने के आरोप हैं। ये आरोप बेहद गंभीर हैं और ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें उनके पद से हटाकर मामले की पूरी जांच की जानी चाहिए।
चीमा ने कहा कि राणा सोढी पर आरोप विपक्ष ही नहीं, बल्कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी लगा रहे हैं। इसलिए यह मामला बेहद गंभीर हो गया है और अब कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस मामले की पूरी जांच करानी चाहिए। इससे कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं है।
विस्तार
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को कहा कि राणा गुरमीत सिंह सोढी पर फिरोजपुर-फाजिल्का सडक़ पर अधिग्रहण हुई जमीन पर दो बार मुआवजा लेने के आरोप हैं। ये आरोप बेहद गंभीर हैं और ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें उनके पद से हटाकर मामले की पूरी जांच की जानी चाहिए।
चीमा ने कहा कि राणा सोढी पर आरोप विपक्ष ही नहीं, बल्कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी लगा रहे हैं। इसलिए यह मामला बेहद गंभीर हो गया है और अब कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस मामले की पूरी जांच करानी चाहिए। इससे कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं है।