पंजाबी अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्म जगत में भी अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। उड़ता पंजाब और गुड न्यूज जैसी हिंदी फिल्मों का हिस्सा रहे दिलजीत दोसांझ ने भले ही हिंदी सिनेमा में कम काम किया हो, लेकिन उनके काम को दर्शकों द्वारा काफी सराहना मिली। एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ एक अच्छे गायक भी हैं और वो अक्सर अपनी गायिकी से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।
दिलजीत खुलकर रखते हैं अपनी राय
दिलजीत दोसांझ बहुत ही बेबाकी और प्यार से किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से बिलकुल भी नहीं कतराते। हाल ही में दिलजीत से जब बॉलीवुड में काम करने को लेकर उनके अनुभव और साथ ही हिंदी फिल्में करना उनके लिए कितना मायने रखता है तो इस बात पर जवाब देते हुए दिलजीत दोसांझ ने बहुत ही बेबाकी से जवाब देते हुए कहा बातों ही बातों में बॉलीवुड पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपनी प्रतिभा पर पूरा भरोसा है।