मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है। वहां हर साल बड़ी संख्या में युवा बॉलीवुड में स्टार बनने की चाहत में जाते हैं। बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में काम करने वाले कलाकारों को अपनी पहचान बनाने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ता है। जबकि स्टार्स किड्स की इंडस्ट्री में एंट्री ऐसे गांव-कस्बों से आने वाले कलाकारों की तुलना में आसान होती है। आज हम उन एक्टर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने से पहले वेटर तक का काम किया है। ये एक्टर अपने इस काम को आज भी गर्व से बताते हैं, क्योंकि ये उनके उस कठिन समय का हिस्सा है जब उनके पास कोई काम नहीं था। पैसे कमाने और जिंदगी चलाने के लिए कोई भी काम करना जरुरी था। लेकिन कहते हैं ना सपनों की उड़ान एक दिन कामयाब जरूर होती है। आज ये बॉलीवुड कलाकार, वेटर से इंडस्ट्री के टॉप एक्टर बन चुके हैं।