Sports
बैन: जर्मनी के इस फुटबॉलर पर लगा प्रतिबंध, मैच के दौरान की थी नस्लीय टिप्पणी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Tue, 14 Sep 2021 11:35 AM IST
सार
जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी डेनिस एर्डमैन पर बैन लगा दिया गया है। उन्होंने एक क्लब मैच को दौरान विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी की थी। जर्मन फुटबॉल फेडरेशन का कहना है कि खिलाड़ियों के इस तरह के व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विपक्षी खिलाड़ी से बात करते डेनिस एर्डमैन
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मैगडेबर्ग के खिलाड़ियों ने डेनिस एर्डमैन पर नस्लवादी अपमान करने का आरोप लगाया जब वह पिछले महीने सारब्रुकन के लिए उनके खिलाफ खेले थे। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जर्मन फुटबॉल फेडरेशन की तरफ से स्टीफन ओबरहोल्ज ने कहा, संघ अपने क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के नस्लवाद और भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करता है और यहां भी एक कड़ी कार्रवाई करने के बाद स्पष्ट संदेश भेज रहा है।
एर्डमैन सुनवाई से पहले अस्थाई रूप से निलंबित होने पर पहले ही दो मैच खेलने से चूक गए थे। वहीं, 30 वर्षीय डिफेंडर ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है। जबकि, सारब्रुकन का कहना है कि इस फैसले के खिलाफ अपील करेगा।
विस्तार
मैगडेबर्ग के खिलाड़ियों ने डेनिस एर्डमैन पर नस्लवादी अपमान करने का आरोप लगाया जब वह पिछले महीने सारब्रुकन के लिए उनके खिलाफ खेले थे। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जर्मन फुटबॉल फेडरेशन की तरफ से स्टीफन ओबरहोल्ज ने कहा, संघ अपने क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के नस्लवाद और भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करता है और यहां भी एक कड़ी कार्रवाई करने के बाद स्पष्ट संदेश भेज रहा है।
एर्डमैन सुनवाई से पहले अस्थाई रूप से निलंबित होने पर पहले ही दो मैच खेलने से चूक गए थे। वहीं, 30 वर्षीय डिफेंडर ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है। जबकि, सारब्रुकन का कहना है कि इस फैसले के खिलाफ अपील करेगा।