Business
बेहतरीन प्लान: रोजाना सिर्फ 95 रुपये बचाए तो बन सकते हैं करोड़पति, जानें निवेश का आसान फंडा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sat, 28 Aug 2021 11:42 AM IST
सार
बढ़ती महंगाई और बेहिसाब खर्च के बीच बचत करना आम लोगों के लिए मुश्किल भरा काम है, लेकिन कुछ बैंकों और फाइनेंस कंपनियों ने आपको कम निवेश में मोटी रकम देने के लिए मार्केट में कई अच्छे-अच्छे प्लान लॉन्च किए हैं। एसआईपी में निवेश कर आप तीन दशक के भीतर करोड़पति बन सकते हैं।
रुपये
– फोटो : pixabay
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मामूली बचत से करोड़पति बनने के लिए एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करना आज के दौर के लिए सही है। एसआईपी में अपना पैसा एकमुश्त जमा करने की जगह हर महीने किस्त जमा करना ज्यादा लाभदायक है। ग्राहकों को देखते हुए बैंक, पोस्ट ऑफिस, शेयर बाजार की कंपनियों ने ये सुविधा मुहैया कराई है।
विस्तार
अगर आप जल्द ही करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो मुमकिन है कि आप इसके लिए सही समय पर निवेश करना शुरू कर देते हैं तो आने वाले समय में आपका यह अरमान पूरा हो जाएगा। बस इसके लिए आपको करना होगा हर दिन 95 रुपये का निवेश। एक्सिस बैंक के एसआईपी कैल्कुलेटर के मुताबिक, अगर आप हर माह 2,861 रुपए का निवेश करते हैं तो 30 साल बाद आपको 1 करोड़ रुपए की रकम मिल जाएगी। हर दिन 95 रुपये और हर महीने 2861 रुपये की किस्त देकर आप तीन दशक बाद करोड़पति बन जाएंगे। इसके लिए अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी तय है। हालांकि, रिटर्न में बदलाव संभव है। बाजार के आधार पर निवेशक को ज्यादा या कम रिटर्न भी मिल सकता है।
मामूली बचत से करोड़पति बनने के लिए एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करना आज के दौर के लिए सही है। एसआईपी में अपना पैसा एकमुश्त जमा करने की जगह हर महीने किस्त जमा करना ज्यादा लाभदायक है। ग्राहकों को देखते हुए बैंक, पोस्ट ऑफिस, शेयर बाजार की कंपनियों ने ये सुविधा मुहैया कराई है।