Business
बिजनेस: बिना कुछ किए भी बन सकते हैं अमीर, पैसा लगाईए और भूल जाइए, यहां हैं टिप्स
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 24 Oct 2021 10:13 AM IST
सार
एक आम धारणा है कि निवेश बाजार एक जुंआ है। इसी कारण लोग इसके बारे में जानने की कोशिश नहीं करते और निवेश शुरू करने से बचते हैं।
रुपये (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : pixabay
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
कई विकसित देश जैसे अमेरिका, चीन, ब्रिटेन एक दिन में विकास की सीढ़ी नहीं चढ़े। इन्हें विकसित देशों की सूची में शामिल होने के लिए लंबे अनुभवों से गुजरना पड़ा। नागरिकों पर लंबा निवेश करना पड़ा। ठीक इसी तरह हमें अगर अमीर बनना है तो बिना कुछ किए एक लंबे निवेश से गुजरना पड़ेगा।
बिना कुछ किए भी अमीर बना जा सकता है?
जी हां, बिना कुछ किए भी अमीर बना जा सकता है। आज कई सफल निवेशक हैं, जिन्होंने बिना कोई अन्य काम किए बस शेयर बाजार में निवेश करना जारी रखा। हालांकि, वे बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराए नहीं और निवेश को क्रमबद्ध रखा और बाजार के उतार-चढ़ाव को भूल गए। अंत में करीब 10 से 15 या 20 साल बाद उन्हें अच्छा-खासा रिटर्न मिला। निवेश का सबसे अच्छा तरीका यही है कि वह लंबे समय के लिए हो। यही तरीका आपको अमीर बना सकता है।
50 प्रतिशत लोग दो साल में ही निकाल लेते हैं पैसा
आंकड़े कहते हैं कि दुनिया में 50 प्रतिशत बड़े निवेशक (दो लाख रुपये से ऊपर) दो साल में ही निवेश वापस ले लेते हैं। जबकि, यह निवेश लंबे समय तक होना चाहिए था। कम से कम 25 साल। शेयर बाजार के बारे में यह एक आम धारणा है कि यह बाजार एक जुंआ है। इसी धारणा के कारण लोगों को इसकी काफी कम जानकारी होती है और वे निवेश शुरू करने से घबराते हैं।
कुछ सालों में 20 प्रतिशत गिरता है बाजार
शेयर बाजार में निवेश करने वाले बार-बार बाजार की चाल को देखते हैं। बाजार जैसे ही गिरता है, उन्हें अपने नुकसान की चिंता सताने लगती है। झट से वे पैसा निकाल लेते हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ सालों के अंतराल में बाजार 20 प्रतिशत तक गिरता ही है। बाजार की इस चाल से न घबराकर हमें धैर्य बनाए रखना चाहिए और निवेश को लंबे समय तक बनाए रखना चाहिए, जो एक समय पर आपको बेहतर रिटर्न देगा।
विस्तार
कई विकसित देश जैसे अमेरिका, चीन, ब्रिटेन एक दिन में विकास की सीढ़ी नहीं चढ़े। इन्हें विकसित देशों की सूची में शामिल होने के लिए लंबे अनुभवों से गुजरना पड़ा। नागरिकों पर लंबा निवेश करना पड़ा। ठीक इसी तरह हमें अगर अमीर बनना है तो बिना कुछ किए एक लंबे निवेश से गुजरना पड़ेगा।
बिना कुछ किए भी अमीर बना जा सकता है?
जी हां, बिना कुछ किए भी अमीर बना जा सकता है। आज कई सफल निवेशक हैं, जिन्होंने बिना कोई अन्य काम किए बस शेयर बाजार में निवेश करना जारी रखा। हालांकि, वे बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराए नहीं और निवेश को क्रमबद्ध रखा और बाजार के उतार-चढ़ाव को भूल गए। अंत में करीब 10 से 15 या 20 साल बाद उन्हें अच्छा-खासा रिटर्न मिला। निवेश का सबसे अच्छा तरीका यही है कि वह लंबे समय के लिए हो। यही तरीका आपको अमीर बना सकता है।
50 प्रतिशत लोग दो साल में ही निकाल लेते हैं पैसा
आंकड़े कहते हैं कि दुनिया में 50 प्रतिशत बड़े निवेशक (दो लाख रुपये से ऊपर) दो साल में ही निवेश वापस ले लेते हैं। जबकि, यह निवेश लंबे समय तक होना चाहिए था। कम से कम 25 साल। शेयर बाजार के बारे में यह एक आम धारणा है कि यह बाजार एक जुंआ है। इसी धारणा के कारण लोगों को इसकी काफी कम जानकारी होती है और वे निवेश शुरू करने से घबराते हैं।
कुछ सालों में 20 प्रतिशत गिरता है बाजार
शेयर बाजार में निवेश करने वाले बार-बार बाजार की चाल को देखते हैं। बाजार जैसे ही गिरता है, उन्हें अपने नुकसान की चिंता सताने लगती है। झट से वे पैसा निकाल लेते हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ सालों के अंतराल में बाजार 20 प्रतिशत तक गिरता ही है। बाजार की इस चाल से न घबराकर हमें धैर्य बनाए रखना चाहिए और निवेश को लंबे समय तक बनाए रखना चाहिए, जो एक समय पर आपको बेहतर रिटर्न देगा।