Business

फाडा की रिपोर्ट: प्रतिबंधों में ढील से जुलाई में कारों की बिक्री 63 प्रतिशत बढ़ी 

Posted on

महामारी की रोकथाम के लिए लागू पाबंदियों में ढील से देशभर में जुलाई में वाहन की खुदरा बिक्री तेजी से बढ़ी। इस दौरान यात्री वाहनों (कार) की बिक्री 62.89 फ़ीसदी बढ़कर 2,61,744 इकाई पहुंच गई। जुलाई 2020 में कुल 1,60,681 यात्री वाहन बिके थे। 

फाडा की रिपोर्ट, खुदरा बिक्री में मजबूत सुधार सभी श्रेणियों में बढ़ी मांग 
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक, जुलाई में कारों के साथ दोपहिया, तिपहिया और वाणिज्यिक वाहनों समेत सभी श्रेणी में मजबूत बिक्री देखने को मिली। इस दौरान विभिन्न श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री 34.12 प्रतिशत बढ़कर 15,56,777 पहुंच गई।

फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा, देशभर में लॉकडाउन हटने के साथ जुलाई में वाहनों की खुदरा बिक्री में मजबूत सुधार देखा गया। हालांकि आपूर्ति की दिक्कतों के कारण ग्राहकों को पिछले कुछ महीनों से वाहन डिलीवरी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

दोपहिया में 27.5% तेजी, हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा
आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य अवधि में देश में कुल 11,32,6111 दोपहिया वाहन बिके। यह आंकड़ा जुलाई 2020 में भी बिके 8,87,937 दोपहिया वाहनों से 27.55 फीसदी ज्यादा है। कंपनियों के लिहाज से हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे ज्यादा  4,01,904 दोपहिया वाहन बेचे।

हालांकि इस दौरान कंपनी की बाजार हिस्सेदारी सालाना आधार पर 5.02 फीसदी घटकर 35.48 फ़ीसदी रह गई। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर 2,27,813 दोपहिया वाहनों की बिक्री के साथ दूसरे, टीवीएस मोटर 1,65,487 इकाइयों के साथ तीसरे, बजाज ऑटो 140507 चौथे और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (47,171) पांचवें स्थान पर रहीं।

वाणिज्यिक वाहनों में 166 फीसदी उछाल 

Source link

Click to comment

Most Popular