videsh

पाकिस्तान: गुजरांवाला के कमिश्नर का कुत्ता हुआ गुम, लाउडस्पीकर पर एलान कर घर-घर की जा रही तलाशी

Posted on

{“_id”:”6100e6fca7c609298e3f3ce2″,”slug”:”pakistan-gujranwala-commissioner-dog-missing-officer-deploys-state-machinery-to-search-missing-dog-lambasted”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u092au093eu0915u093fu0938u094du0924u093eu0928: u0917u0941u091cu0930u093eu0902u0935u093eu0932u093e u0915u0947 u0915u092eu093fu0936u094du0928u0930 u0915u093e u0915u0941u0924u094du0924u093e u0939u0941u0906 u0917u0941u092e, u0932u093eu0909u0921u0938u094du092au0940u0915u0930 u092au0930 u090fu0932u093eu0928 u0915u0930 u0918u0930-u0918u0930 u0915u0940 u091cu093e u0930u0939u0940 u0924u0932u093eu0936u0940″,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”u0926u0941u0928u093fu092fu093e”,”slug”:”world”}}

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Wed, 28 Jul 2021 10:41 AM IST

सार

गुजरांवाला के कमिश्नर जुल्फिकार अहमद घूमान का पालतू कुत्ता मंगलवार को गुम हो गया तो 100 से अधिक पुलिस को उसे तलाश करने के लिए लगा दिया गया।

कुत्ते की खोज में लाउडस्पीकर से एलान
– फोटो : वीडियो ग्रैब

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की सात भैंसें खोने पर उन्हें खोजने के लिए पुलिस और प्रशासन की फौज लगा दी गई थी। जगह-जगह खोज अभियान चलाया गया था और काफी मेहनत के बाद सभी भैंसों को बरामद किया गया था। वहीं अब एक ऐसी ही घटना की जानकारी भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से आ रही है। जहां गुजरांवाला के कमिश्नर जुल्फिकार अहमद घूमान का पालतू कुत्ता मंगलवार को गुम हो गया तो 100 से अधिक पुलिस को उसे तलाश करने के लिए लगा दिया गया। यहां तक कि पुलिस ने घर-घर जाकर तलाशी ली और लाउडस्पीकर पर ‘कुत्ता लापता हो गया’ करके सार्वजनिक घोषणा भी की लेकिन असफलता ही हाथ लगी। प्रशासन अभी तक कुत्ता नहीं खोज पाया है।
 
जानकारी के अनुसार गुजरांवाला नगर निगम और पूरे पुलिस विभाग द्वारा खोज  अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों द्वारा नागरिकों के घर में घुसकर तलाशी ली जा रही है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि इसके लिए लोगों से सहमति ली गई या नहीं।

जानकारी के मुताबिक जैसे ही कमिश्नर को अपने कुत्ते के गुम होने की जानकारी मिली, उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। गुजरांवाला के कमिश्नर ने रिक्शा का इस्तेमाल किया और स्पीकर के जरिए गली और मोहल्ले में अपने कुत्ते के गुम हो जाने और उसकी सूचना देने के बारे में ऐलान किया। अपने मातहत कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे किसी भी हालत में उनके कुत्ते को खोज निकाले।

विस्तार

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की सात भैंसें खोने पर उन्हें खोजने के लिए पुलिस और प्रशासन की फौज लगा दी गई थी। जगह-जगह खोज अभियान चलाया गया था और काफी मेहनत के बाद सभी भैंसों को बरामद किया गया था। वहीं अब एक ऐसी ही घटना की जानकारी भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से आ रही है। जहां गुजरांवाला के कमिश्नर जुल्फिकार अहमद घूमान का पालतू कुत्ता मंगलवार को गुम हो गया तो 100 से अधिक पुलिस को उसे तलाश करने के लिए लगा दिया गया। यहां तक कि पुलिस ने घर-घर जाकर तलाशी ली और लाउडस्पीकर पर ‘कुत्ता लापता हो गया’ करके सार्वजनिक घोषणा भी की लेकिन असफलता ही हाथ लगी। प्रशासन अभी तक कुत्ता नहीं खोज पाया है।

 

जानकारी के अनुसार गुजरांवाला नगर निगम और पूरे पुलिस विभाग द्वारा खोज  अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों द्वारा नागरिकों के घर में घुसकर तलाशी ली जा रही है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि इसके लिए लोगों से सहमति ली गई या नहीं।

जानकारी के मुताबिक जैसे ही कमिश्नर को अपने कुत्ते के गुम होने की जानकारी मिली, उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। गुजरांवाला के कमिश्नर ने रिक्शा का इस्तेमाल किया और स्पीकर के जरिए गली और मोहल्ले में अपने कुत्ते के गुम हो जाने और उसकी सूचना देने के बारे में ऐलान किया। अपने मातहत कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे किसी भी हालत में उनके कुत्ते को खोज निकाले।

Source link

Click to comment

Most Popular