Sports
निशानेबाजी : पंजाब के राजवीर सिंह गिल ने राष्ट्रीय स्कीट स्पर्धा में लगाई गोल्डन हैट्रिक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पटियाला
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 29 Nov 2021 05:25 AM IST
सार
पंजाब के निशानेबाज राजवीर सिंह गिल ने सीनियर के बाद जूनियर वर्ग में व्यक्गित और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। सीनियर वर्ग में राजवीर (56) ने राजस्थान के अनंतजीत सिंह (52) को पछाड़कर खिताब जीता।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दो बार के ओलंपियन मेराज अहमद खान (45) को कांस्य से संतोष करना पड़ा। उधर, भोपाल में नौ सेना के किरन अंकुश जाधव (455.7) देश के नंबर एक निशानेबाज एेश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को हराकर 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन में चैंपियन बने। सेना के उनके साथी नीरज कुमार (455.3) ने रजत और एेश्वर्य (444.4) ने कांस्य पदक जीता।
विस्तार
दो बार के ओलंपियन मेराज अहमद खान (45) को कांस्य से संतोष करना पड़ा। उधर, भोपाल में नौ सेना के किरन अंकुश जाधव (455.7) देश के नंबर एक निशानेबाज एेश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को हराकर 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन में चैंपियन बने। सेना के उनके साथी नीरज कुमार (455.3) ने रजत और एेश्वर्य (444.4) ने कांस्य पदक जीता।