Tech

निजी कंपनियों को बढ़ाने के लिए BSNL को दबा रही है सरकार, सांसद ने लगाया आरोप

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 09 Dec 2021 11:18 AM IST

सार

मारन ने कहा कि बीएसएनएल के ग्राहक रिलायंस जियो के साथ जा रहे हैं जिसका समर्थन सरकार करती है। मारन ने यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल जियो के विज्ञापन के लिए होता है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारत में प्राइवेट कंपनियां अपने 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग कर रही हैं। साल 2022 तक 5जी को पूरी तरह से लॉन्च करने की भी पूरी प्लानिंग है, लेकिन इसी बीच भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अभी 4जी के लिए ही संघर्ष कर रही है। BSNL की 4जी सर्विस अभी तक पूरे देश में लॉन्च नहीं हुई है और जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी निजी कंपनियां 5जी की टेस्टिंग करने लगी हैं। 

BSNL की इस हालत के लिए द्रमुक सांसद दयानिधि मारन ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। मारन ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मारन ने कहा कि बीएसएनएल की 4 जी और 5 जी सेवाएं गायब हैं और इसके लिए सिर्फ-और-सिर्फ सरकार को दोषी है।

मारन ने आगे कहा कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ने आश्वासन दिया था कि बीएसएनएल और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) दोनों ही यूजर्स को 4जी और 5जी सेवाएं देने में सक्षम होंगे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। इसका जवाब कौन देगा। मारन ने कहा कि बीएसएनएल के ग्राहक रिलायंस जियो के साथ जा रहे हैं जिसका समर्थन सरकार करती है। मारन ने यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल जियो के विज्ञापन के लिए होता है।

मारन के इस बयान के बाद लोकसभा में हंगामा हो गया। इसके बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने मारन को टोकते हुए कहा कि सांसद केवल अपने-अपने राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों या नीतिगत मामलों से संबंधित प्रश्न पूछें। उन्होंने कहा कि सदस्यों को सत्र के दौरान किसी अन्य पर आरोप लगाने से बचना चाहिए।

सितंबर 2022 में लॉन्च होगी BSNL की 4जी सर्विस
अगले साल सितंबर तक जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां 5जी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं, वहीं BSNL के 4जी के लॉन्चिंग की प्लानिंग हो रही है। BSNL की ओर से पिछले सप्ताह कहा गया था कि सितंबर 2022 तक पूरे देश में 4G लॉन्च होगी। BSNL को अपनी 4जी सर्विस से 900 करोड़ रुपये तक के मुनाफे की उम्मीद है।

विस्तार

भारत में प्राइवेट कंपनियां अपने 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग कर रही हैं। साल 2022 तक 5जी को पूरी तरह से लॉन्च करने की भी पूरी प्लानिंग है, लेकिन इसी बीच भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अभी 4जी के लिए ही संघर्ष कर रही है। BSNL की 4जी सर्विस अभी तक पूरे देश में लॉन्च नहीं हुई है और जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी निजी कंपनियां 5जी की टेस्टिंग करने लगी हैं। 

BSNL की इस हालत के लिए द्रमुक सांसद दयानिधि मारन ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। मारन ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मारन ने कहा कि बीएसएनएल की 4 जी और 5 जी सेवाएं गायब हैं और इसके लिए सिर्फ-और-सिर्फ सरकार को दोषी है।

मारन ने आगे कहा कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ने आश्वासन दिया था कि बीएसएनएल और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) दोनों ही यूजर्स को 4जी और 5जी सेवाएं देने में सक्षम होंगे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। इसका जवाब कौन देगा। मारन ने कहा कि बीएसएनएल के ग्राहक रिलायंस जियो के साथ जा रहे हैं जिसका समर्थन सरकार करती है। मारन ने यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल जियो के विज्ञापन के लिए होता है।

मारन के इस बयान के बाद लोकसभा में हंगामा हो गया। इसके बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने मारन को टोकते हुए कहा कि सांसद केवल अपने-अपने राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों या नीतिगत मामलों से संबंधित प्रश्न पूछें। उन्होंने कहा कि सदस्यों को सत्र के दौरान किसी अन्य पर आरोप लगाने से बचना चाहिए।

सितंबर 2022 में लॉन्च होगी BSNL की 4जी सर्विस

अगले साल सितंबर तक जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां 5जी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं, वहीं BSNL के 4जी के लॉन्चिंग की प्लानिंग हो रही है। BSNL की ओर से पिछले सप्ताह कहा गया था कि सितंबर 2022 तक पूरे देश में 4G लॉन्च होगी। BSNL को अपनी 4जी सर्विस से 900 करोड़ रुपये तक के मुनाफे की उम्मीद है।

Source link

Click to comment

Most Popular