गली बॉय फेम रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़ फोड़ (MC Tod Fod) का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। सोमवार को इस बात की जानकारी देते हुए धर्मेश के बैंड ‘स्वदेशी मूवमेंट’ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की थी। बता दें कि धर्मेश परमार ने ‘गली बॉय’ के ‘इंडिया 91’ गाने को अपनी आवाज दी थी। अभिनेता रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी ने रैपर के दुखद और असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रैपर की एक तस्वीर साझा कर टूटे हुए दिल का इमोटिकॉन लगाया है। जबकि सिद्धांत ने दिवंगत गुजराती रैपर के साथ अपनी बातचीत का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दोनों को उनके संगीत और प्रदर्शन के लिए एक-दूसरे की सराहना करते देखा जा सकता है।