Sports
दुखद: फुटबॉलर सोफियाने लौकर को मैच के दौरान गोलकीपर से टकराने के बाद आया हार्ट अटैक, अस्पताल में तोड़ा दम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Sun, 26 Dec 2021 11:23 AM IST
सार
अल्जीरिया के फुटबॉलर सोफियाने लौकर की मैच के दौरान गोलकीपर से टकराने के बाद आए हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह एक क्लब मैच में खेल रहे थे। सोफियाने अपनी टीम के कप्तान भी थे।
फुटबॉलर सोफियाने लौकर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मैच के पहले हॉफ की घटना
एपीएस एजेंसी के मुताबिक 28 वर्षीय लौकर मौलौदिया सायदा के लिए एएसएम ओरान के खिलाफ शनिवार को मैच खेल रहे। ग्रुप बी के तहत खेले जा रहे इस मैच के दूसरे हॉफ का खेल चल रहा था। इस दौरान सोफियाने की अपने ही गोलकीपर से टक्कर हो गई जिसके चलते वह मैदान पर गिर पड़े। इसके बाद मैदान पर उनका ट्रीटमेंट किया गया जिसके बाद वह फिर खेलने आए।
10 मिनट बाद मैदान पर गिर पड़े
एपीएस एजेंसी के अऩुसार सोफियाने जब दोबार खेलने आए उसके 10 मिनट बाद वह मैदान पर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। यह कहा जा रहा है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा आऩे से हुई। सोफियाने महज 28 साल के थे और वह अपनी टीम के कप्तान भी थे। उनकी मृत्यु की खबर मिलने के बाद इस मैच को रोक दिया गया था।
विस्तार
मैच के पहले हॉफ की घटना
एपीएस एजेंसी के मुताबिक 28 वर्षीय लौकर मौलौदिया सायदा के लिए एएसएम ओरान के खिलाफ शनिवार को मैच खेल रहे। ग्रुप बी के तहत खेले जा रहे इस मैच के दूसरे हॉफ का खेल चल रहा था। इस दौरान सोफियाने की अपने ही गोलकीपर से टक्कर हो गई जिसके चलते वह मैदान पर गिर पड़े। इसके बाद मैदान पर उनका ट्रीटमेंट किया गया जिसके बाद वह फिर खेलने आए।
10 मिनट बाद मैदान पर गिर पड़े
एपीएस एजेंसी के अऩुसार सोफियाने जब दोबार खेलने आए उसके 10 मिनट बाद वह मैदान पर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। यह कहा जा रहा है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा आऩे से हुई। सोफियाने महज 28 साल के थे और वह अपनी टीम के कप्तान भी थे। उनकी मृत्यु की खबर मिलने के बाद इस मैच को रोक दिया गया था।