Tech
दिलचस्प: ट्विटर यूजर ने 2007 में की गई पोस्ट का अपडेट 2021 में दिया, पढ़ें ये मजेदार खबर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 28 Jul 2021 02:11 AM IST
यूजर द्वारा किए गए ट्वीट…
– फोटो : twitter
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दरअसल एक ट्विटर यूजर ने 15 मार्च, 2007 को पोस्ट किया है कि वे दोपहर के भोजन के लिए जा रहे हैं और रविवार 25 जुलाई 2021 को अपडेट किया कि वे वापस आ गए हैं। क्यों हैं ना मजेदार, अब लोग इस पोस्ट पर खूब मजे ले रहे हैं।
देखिए उसका 2007 में किया गया ट्वीट, जिसमें @deleted नाम का यूजर दोपहर के भोजन के लिए जाने की बात कह रहा है।
वहीं उसका अब दूसरा ट्वीट देखिए, ठीक 14 साल के बाद उसने अपडेट किया कि उसने लंच कर लिया है।
लोग @deleted नाम के इस यूजर की जमकर टांग खींच रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हो सकता है इस आदमी का एकाउंट भूत ने खोला हो। इसका पता लगाना चाहिए। एक ने लिखा कि यह आदमी लगभग मेरी पूरी जिंदगी से दोपहर का खाना खाता रहा। एक तीसरे यूजर ने कहा कि जब आप लंच के लिए गए थे तब मैं 2 साल का था, और अब जब आप वापस आ रहे हैं तो मैं 16 साल का हूं।
विस्तार
दरअसल एक ट्विटर यूजर ने 15 मार्च, 2007 को पोस्ट किया है कि वे दोपहर के भोजन के लिए जा रहे हैं और रविवार 25 जुलाई 2021 को अपडेट किया कि वे वापस आ गए हैं। क्यों हैं ना मजेदार, अब लोग इस पोस्ट पर खूब मजे ले रहे हैं।
देखिए उसका 2007 में किया गया ट्वीट, जिसमें @deleted नाम का यूजर दोपहर के भोजन के लिए जाने की बात कह रहा है।
Going out for lunch.
— deleted (@deleted) March 15, 2007
वहीं उसका अब दूसरा ट्वीट देखिए, ठीक 14 साल के बाद उसने अपडेट किया कि उसने लंच कर लिया है।
Back from lunch.
— deleted (@deleted) July 25, 2021
लोग @deleted नाम के इस यूजर की जमकर टांग खींच रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हो सकता है इस आदमी का एकाउंट भूत ने खोला हो। इसका पता लगाना चाहिए। एक ने लिखा कि यह आदमी लगभग मेरी पूरी जिंदगी से दोपहर का खाना खाता रहा। एक तीसरे यूजर ने कहा कि जब आप लंच के लिए गए थे तब मैं 2 साल का था, और अब जब आप वापस आ रहे हैं तो मैं 16 साल का हूं।