videsh
दावा: प्रिंस एंड्रयू के वकीलों ने कहा- उनपर यौन शोषण के लगे आरोप निराधार और आधारहीन
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Tue, 14 Sep 2021 09:56 PM IST
सार
ड्यूक ऑफ यॉर्क प्रिंस एंड्रयू को ब्रिटेन में एक सम्मानित वॉर हीरो से प्लेबॉय प्रिंस का खिताब भी मिल चुका है। ब्रिटिश सिंहासन पर दावेदारी की कतार में प्रिंस एंड्रयू का स्थान फिलहाल नौंवा है। उनके खिलाफ गिफ्रे ने एंड्रयू पर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
प्रिंस एंड्रयू के वकील एंड्रयू ब्रेटलर ने सोमवार को न्यूयॉर्क की अदालत में सुनवाई के दौरान कहा कि ड्यूक ऑफ यॉर्क प्रिंस एंड्रयू पर लगाए गए आरोप आधारहीन, निराधार और बेबुनियाद है। इस मामले को ऊंची अदालत में चुनौती दी जाएगी। ब्रेटलर ने कहा कि गिफ्रे ने एंड्रयू पर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया और अगस्त में न्यूयॉर्क में राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया, जबकि दोनों के बीच समझौता हो चुका था।
एंड्रयू ने यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया- गिफ्रे
रॉबर्ट्स गिफ्रे ने दावा कि एंड्रयू ने यौन संबंध बनाने के लिए उन्होंने जेफरी एपस्टीन को भेजा था और उसने अपने जाल में फंसाकर शिकार बनाया। गिफ्रे का दावा है कि एपस्टीन ने उन्हें कम उम्र में ड्यूक ऑफ यॉर्क सहित अपने दोस्तों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था। एंड्रयू ने गिफ्रे के आरोपों का बार-बार खंडन किया है, लेकिन एपस्टीन के साथ प्रिंस के संबंधों को लेकर संदेह भी जाहिर किया गया है।
विस्तार
प्रिंस एंड्रयू के वकील एंड्रयू ब्रेटलर ने सोमवार को न्यूयॉर्क की अदालत में सुनवाई के दौरान कहा कि ड्यूक ऑफ यॉर्क प्रिंस एंड्रयू पर लगाए गए आरोप आधारहीन, निराधार और बेबुनियाद है। इस मामले को ऊंची अदालत में चुनौती दी जाएगी। ब्रेटलर ने कहा कि गिफ्रे ने एंड्रयू पर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया और अगस्त में न्यूयॉर्क में राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया, जबकि दोनों के बीच समझौता हो चुका था।
एंड्रयू ने यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया- गिफ्रे
रॉबर्ट्स गिफ्रे ने दावा कि एंड्रयू ने यौन संबंध बनाने के लिए उन्होंने जेफरी एपस्टीन को भेजा था और उसने अपने जाल में फंसाकर शिकार बनाया। गिफ्रे का दावा है कि एपस्टीन ने उन्हें कम उम्र में ड्यूक ऑफ यॉर्क सहित अपने दोस्तों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था। एंड्रयू ने गिफ्रे के आरोपों का बार-बार खंडन किया है, लेकिन एपस्टीन के साथ प्रिंस के संबंधों को लेकर संदेह भी जाहिर किया गया है।