Desh
त्रिपुरा: राज्य में प्रवेश के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट हुई अनिवार्य, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने उठाया कदम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अगरतला
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 30 Oct 2021 12:19 PM IST
सार
राज्य सरकार का कहना है कि यह आदेश उन राज्यों के लिए है, जहां पर एक से ज्यादा जिलों में पांच प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
यह आदेश उन राज्यों के लिए लागू किया गया है, जिनके एक से ज्यादा जिलों में पॉजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत से ज्यादा है। राज्य सरकार का कहना है कि किसी भी राज्य में 30 अक्टूबर के बाद पॉजिटिविट रेट पांच प्रतिशत से ऊपर है तो वहां से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि राज्य में कोरोना टीकाकरण की स्थिति चाहें कुछ भी हो यात्री को रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।
बढ़-घट रहे कोरोना के मरीज
देश में कोरोना संक्रमण फिलहाल नियंत्रण में है। हालांकि, कई राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोना चिंता का विषय बना हुआ है। किसी दिन एक साथ बहुत से मरीज सामने आ रहे हैं, तो कभी संक्रमितों की संख्या घट रही है। शनिवार को देश में 24 घंटे के अंदर 14313 कोरोना संक्रमित सामने आए, वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी गिरावट हुई। कोरोना से 549 लोगों की जान गई। जबकि, शुक्रवार को यह संख्या 800 से भी ऊपर थी।
विदेशों में बढ़ रहा कोरोना
भारत में कोरोना की स्थिति भले ही नियंत्रण में हो, लेकिन विदेशों में बढ़ रहा संक्रमण भारत के लिए भी सही संकेत नहीं है। ब्रिटेन में कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से संक्रमण फैला रहा है। तो चीन में भी संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है, जिसके चलते कई जगहों पर लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। इसी तरह अन्य पड़ोसी देशों में भी कोरोना फिर से संक्रामक हो रहा है।
विस्तार
यह आदेश उन राज्यों के लिए लागू किया गया है, जिनके एक से ज्यादा जिलों में पॉजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत से ज्यादा है। राज्य सरकार का कहना है कि किसी भी राज्य में 30 अक्टूबर के बाद पॉजिटिविट रेट पांच प्रतिशत से ऊपर है तो वहां से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि राज्य में कोरोना टीकाकरण की स्थिति चाहें कुछ भी हो यात्री को रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।
बढ़-घट रहे कोरोना के मरीज
देश में कोरोना संक्रमण फिलहाल नियंत्रण में है। हालांकि, कई राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोना चिंता का विषय बना हुआ है। किसी दिन एक साथ बहुत से मरीज सामने आ रहे हैं, तो कभी संक्रमितों की संख्या घट रही है। शनिवार को देश में 24 घंटे के अंदर 14313 कोरोना संक्रमित सामने आए, वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी गिरावट हुई। कोरोना से 549 लोगों की जान गई। जबकि, शुक्रवार को यह संख्या 800 से भी ऊपर थी।
विदेशों में बढ़ रहा कोरोना
भारत में कोरोना की स्थिति भले ही नियंत्रण में हो, लेकिन विदेशों में बढ़ रहा संक्रमण भारत के लिए भी सही संकेत नहीं है। ब्रिटेन में कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से संक्रमण फैला रहा है। तो चीन में भी संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है, जिसके चलते कई जगहों पर लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। इसी तरह अन्य पड़ोसी देशों में भी कोरोना फिर से संक्रामक हो रहा है।