Desh

तमिलनाडु: मद्रास हाईकोर्ट का निर्देश- जल का अवैध इस्तेमाल करने वालों को न दें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

Posted on

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: सुभाष कुमार
Updated Mon, 10 Jan 2022 11:36 PM IST

सार

जस्टिस एसएम सुब्रमण्यम ने साथ ही ऐसे लोगों का पानी का कनेक्शन काटने और इनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाई शुरू करने का निर्देश दिया।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मद्रास हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में अधिकारियों को जल का अवैध इस्तेमाल करने वालों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने से मना कर दिया। कोर्ट ने कहा, ऐसे लोगों को कृषि ऋण, बीज व खाद पर सब्सिडी देना बंद कर दिया जाए।

जस्टिस एसएम सुब्रमण्यम ने साथ ही ऐसे लोगों का पानी का कनेक्शन काटने और इनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाई शुरू करने का निर्देश दिया। जज ने परंबिकुलम-अलियार परियोजना व तिरुमूर्ति जलाशय परियोजना समिति के पूर्व अध्यक्ष के परमशिवम की रिट याचिका का निपटारा करते हुए पिछले हफ्ते ये निर्देश दिए। याचिकाकर्ताओं ने 2014 व 15 के उन आदेशों को खारिज करने की मांग की थी जिसमें दो व्यक्तिगत लोगों को अलियार बेसिन डिवीजन की नहर से पानी निकालने की अनुमति दी गई थी। याचिकाकर्ता ने इसमें भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए कोर्ट को बताया कि 30 सालों से इस क्षेत्र में पानी की चोरी को अनदेखा किया जा रहा है।

विस्तार

मद्रास हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में अधिकारियों को जल का अवैध इस्तेमाल करने वालों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने से मना कर दिया। कोर्ट ने कहा, ऐसे लोगों को कृषि ऋण, बीज व खाद पर सब्सिडी देना बंद कर दिया जाए।

जस्टिस एसएम सुब्रमण्यम ने साथ ही ऐसे लोगों का पानी का कनेक्शन काटने और इनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाई शुरू करने का निर्देश दिया। जज ने परंबिकुलम-अलियार परियोजना व तिरुमूर्ति जलाशय परियोजना समिति के पूर्व अध्यक्ष के परमशिवम की रिट याचिका का निपटारा करते हुए पिछले हफ्ते ये निर्देश दिए। याचिकाकर्ताओं ने 2014 व 15 के उन आदेशों को खारिज करने की मांग की थी जिसमें दो व्यक्तिगत लोगों को अलियार बेसिन डिवीजन की नहर से पानी निकालने की अनुमति दी गई थी। याचिकाकर्ता ने इसमें भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए कोर्ट को बताया कि 30 सालों से इस क्षेत्र में पानी की चोरी को अनदेखा किया जा रहा है।

Source link

Click to comment

Most Popular