Tech
डेवलपर्स को राहत: आई फोन यूजर्स को सस्ते दामों पर एप मिलने की राह साफ
एजेंसी, सेन रामोन (अमेरिका)।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 11 Sep 2021 04:48 AM IST
सार
यह निर्णय शुक्रवार को वीडियो गेम निर्माता कंपनी एपिक गेम्स की तरफ से दाखिल मुकदमे में दी गई।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इससे एपल का आईफोन मोबाइल उपयोग करने वाले लाखों यूजर्स को एप स्टोर पर सस्ते दामों में विभिन्न मोबाइल एप्स मिलने की राह खुल गई है। दरअसल इस फैसले से अब तक एप स्टोर पर अपलोड एप्स के डिजिटल लेनदेन में 30 फीसदी कमीशन ले रहे एपल को अब इसे घटाना या खत्म करना होगा, जिससे एप डवलपर्स के अरबों डॉलर बच सकते हैं।
माना जा रहा है कि एप डवलपर्स अपनी एप्स सस्ते दामों पर पर उपलब्ध कराकर उपभोक्ताओं को भी इस बचत का लाभ देंगे। हालांकि एपल के लिए यह करारा झटका है, क्योंकि इस कमीशन से होने वाली कमाई एपल के मुनाफे में बहुत बड़ी हिस्सेदारी रखती है।
शुक्रवार को यह फैसला आने के बाद एपल के शेयरों के दाम स्टॉक एक्सचेंज में दोपहर बाद 2 फीसदी से भी ज्यादा नीचे गिर गए।
विस्तार
इससे एपल का आईफोन मोबाइल उपयोग करने वाले लाखों यूजर्स को एप स्टोर पर सस्ते दामों में विभिन्न मोबाइल एप्स मिलने की राह खुल गई है। दरअसल इस फैसले से अब तक एप स्टोर पर अपलोड एप्स के डिजिटल लेनदेन में 30 फीसदी कमीशन ले रहे एपल को अब इसे घटाना या खत्म करना होगा, जिससे एप डवलपर्स के अरबों डॉलर बच सकते हैं।
माना जा रहा है कि एप डवलपर्स अपनी एप्स सस्ते दामों पर पर उपलब्ध कराकर उपभोक्ताओं को भी इस बचत का लाभ देंगे। हालांकि एपल के लिए यह करारा झटका है, क्योंकि इस कमीशन से होने वाली कमाई एपल के मुनाफे में बहुत बड़ी हिस्सेदारी रखती है।
शुक्रवार को यह फैसला आने के बाद एपल के शेयरों के दाम स्टॉक एक्सचेंज में दोपहर बाद 2 फीसदी से भी ज्यादा नीचे गिर गए।