Sports

टेबल टेनिस: पायस और प्रियेश ने जीते खिताब, खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Tue, 21 Sep 2021 04:26 AM IST

सार

पायस को लड़कों के अंडर-19 वर्ग के सेमीफाइनल में बेल्जियम के लुई लाफिनेउर से 1-3 (11-9, 10-12, 4-11, 9-11) से हारकर कांसे से संतोष करना पड़ा।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन ने लड़कों के अंडर-17 वर्ग में लगातार दूसरा खिताब जीता। पायस ने ट्यूनिस में डब्ल्यूटीटी (विश्व टेबल टेनिस) युवा कंटेंडर फाइनल में बेल्जियम के टॉम क्लॉसेट को 3-1 (7-11, 11-4, 11-4, 15-13) से पराजित किया।

दिल्ली के पायस ने पिछले हफ्ते ओटोसेक (स्लोवेनिया) में ट्रॉफी जीती थी। पायस ने सेमीफाइनल में हमवतन प्रियेश राज सुरेश को 16-14, 11-8, 11-8 से हराया था। तमिलनाडु के प्रियेश को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। अंकुर भट्टाचार्जी  को भी सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

महाराष्ट्र के दीपित पटेल को भी अंतिम चार में बेल्जियम के एड्रियन रसनफोसे से 3-11, 4-11, 7-11 से हार मिली। प्रियेश लड़कों के अंडर-15 वर्ग में हमवतन अंकुर को 3-1 (11-8, 15-13, 11-13, 11-9) से हराकर चैंपियन बने।

लड़कों के अंडर-11 वर्ग में विश्रुत रामकृष्णन ने स्थानीय खिलाड़ी आमिर अस्सिद 11-4, 11-3, 11-7 को हराकर स्वर्ण पदक जीता। 

विस्तार

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन ने लड़कों के अंडर-17 वर्ग में लगातार दूसरा खिताब जीता। पायस ने ट्यूनिस में डब्ल्यूटीटी (विश्व टेबल टेनिस) युवा कंटेंडर फाइनल में बेल्जियम के टॉम क्लॉसेट को 3-1 (7-11, 11-4, 11-4, 15-13) से पराजित किया।

दिल्ली के पायस ने पिछले हफ्ते ओटोसेक (स्लोवेनिया) में ट्रॉफी जीती थी। पायस ने सेमीफाइनल में हमवतन प्रियेश राज सुरेश को 16-14, 11-8, 11-8 से हराया था। तमिलनाडु के प्रियेश को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। अंकुर भट्टाचार्जी  को भी सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

महाराष्ट्र के दीपित पटेल को भी अंतिम चार में बेल्जियम के एड्रियन रसनफोसे से 3-11, 4-11, 7-11 से हार मिली। प्रियेश लड़कों के अंडर-15 वर्ग में हमवतन अंकुर को 3-1 (11-8, 15-13, 11-13, 11-9) से हराकर चैंपियन बने।

लड़कों के अंडर-11 वर्ग में विश्रुत रामकृष्णन ने स्थानीय खिलाड़ी आमिर अस्सिद 11-4, 11-3, 11-7 को हराकर स्वर्ण पदक जीता। 

Source link

Click to comment

Most Popular